MPPSC SSE 2023 : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, बढ़ाई गई आवेदन की तारीख, नोटिफिकेशन जारी, 350 से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

MPPSC 2023, State Service Exam 2023 : एमपीपीएससी की उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल 300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की तारीखों को आगे बढ़ाया गया है। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब 8 नवंबर दोपहर 12:00 बजे तक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि राज्य सेवा परीक्षा 2023 का विज्ञापन 5 सितंबर 2023 को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया था। वहीं राज्य वन सेवा परिषद 2023 का विज्ञापन 6 अक्टूबर को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया था।

राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 के दूसरे चरण (लिखित परीक्षा और इंटरव्यू ) में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होना और अर्हता प्राप्त करना अनिवार्य होता है। ऐसे में आवेदन की तिथि को संशोधित किया गया है वही तारीख को बढ़ाया गया है। अब राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ाया गया है।

ऑनलाइन आवेदन भरने की अवधि 27 अक्टूबर 2023 से 8 नवंबर 2023 दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है। वही त्रुटि सुधार का कार्य 29 अक्टूबर 2023 से 10 नवंबर 2023 दोपहर 12:00 बजे तक किया जा सकेगा वहीं विज्ञापन की अन्य शर्तें पूर्ववत रहेगी।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”533987″ /]


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News