MPPSC 2023 : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 की तारीख में बदलाव, शुद्धि पत्र जारी, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

Kashish Trivedi
Published on -

MPPSC 2023, MPPSC State Service Exam 2022 : मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है।चुनाव की तारीख की घोषणा होने के साथ ही अब कई परीक्षाओं के तारीखों को लेकर भी संशय की स्थिति शुरू हो गई है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 की तारीख को बदल दिया गया है। इस संबंध में एमपीपीएससी द्वारा शुद्धि पत्र जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। पूर्व में परीक्षाएं 30 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच आयोजित की जानी थी लेकिन भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी कार्यक्रम घोषित किए जाने के कारण मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा की तारीख में परिवर्तन किया गया है। नवीन परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 26 दिसंबर से शुरू होगी।

परीक्षा की तारीख बदली 

परीक्षा के आयोजन की तिथि में संशोधन की सूचना पर शुद्धि पत्र जारी करते हुए एमपीपीएससी ने कहा 24 अगस्त को आयोग की वेबसाइट पर राज्य मुख्य सेवा परीक्षा 2022 के विज्ञप्ति जारी की गई थी। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 में सफल उम्मीदवार राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 में शामिल होंगे। 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक परीक्षा आयोजित की जानी थी लेकिन अब परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल और बड़वानी में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

  • 26 दिसंबर 2023 को ‘सामान्य अध्ययन 1’ की परीक्षा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा
  • जबकि 27 दिसंबर को ‘सामान्य अध्ययन 2’ परीक्षा का आयोजन 10:00 बजे से 1:00 बजे तक किया जाएगा
  • 28 दिसंबर को ‘सामान्य अध्ययन 3’ परीक्षा का आयोजन 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा
  • 29 दिसंबर को ‘सामान्य अध्ययन 4’ परीक्षा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक होगा
  • वहीं 30 दिसंबर को सामान्य हिंदी और व्याकरण की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी
  • जबकि 31 दिसंबर को ‘हिंदी निबंध और प्रारूप लेखन’ सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र 19 दिसंबर से www.mponline.gov.in और एमपीपीएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”534740″ /]


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News