इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है।MPPSC इंजीनियरिंग सर्विस और डेंटल सर्जन परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। 22 मई को होने वाली राज्य इंजीनियरिंग और डेंटल सर्जन की परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी। आयोग ने हाल ही में जारी किए गए नोटिफिकेशन का खंडन कर दिया है और जल्द नई संशोधित सूचना जारी करने की बात कहीं है।
शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, कलेक्टरों को मिले निर्देश, इन जिलों को होगा लाभ, ऐसा रहेगा कार्यक्रम
दरअसल, हाल ही में एमपीपीएससी द्वारा सूचना दी गई थी कि राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 एवं दंत शल्य चिकित्सा परीक्षा 2022(State Engineering Services Examination 2021 and Dental Surgery Examination 2022) के अंतर्गत विज्ञापित पदों की पूर्ति के लिए भर्ती परीक्षा दिनांक 22 मई 2022 को इंदौर भोपाल जबलपुर ग्वालियर में स्थित परीक्षा केंद्रों में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की OMR आधारित ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के 10 दिन पहले परीक्षा के शहर की जानकारी ईमेल एवं SMS के माध्यम से और प्रवेश पत्र दिनांक 17 मई 2022 मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
लापरवाही पर DM का बड़ा एक्शन- 358 कर्मचारियों का वेतन रोका, नोटिस जारी कर मांगा जवाब
लेकिन ओएमआर शीट आधारित परीक्षा ऑनलाइन कराने के लिए ऑनलाइन एजेंसी तय ना होने पर आयोग ने अपना फैसला वापस ले लिया है। आयोग ने इन परीक्षाओं को ऑनलाइन करने के नोटिफिकेशन का खंडन जारी किय गया और कहा है कि जल्दी ही संशोधित सूचना जारी की जाएगी।अब 22 मई को होने वाली राज्य इंजीनियरिंग और डेंटल सर्जन की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होगी।