MPPSC 2023 : उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, 500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, इस परीक्षा की ‘प्रोविजनल आंसर की’ जारी, 12 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन

Kashish Trivedi
Published on -
MPPSC

MPPSC 2023, MPPSC Recruitment  एमपीपीएससी की उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती के लिए एक बार फिर से विज्ञप्ति जारी की गई है। राज्य सेवा परीक्षा 2022 के शुद्धि पत्र जारी किए जाने के साथ ही राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा के आयोजन की सूचना की जानकारी प्रेषित की गई है। इसके अलावा सहायक कुलसचिव परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी किया गया है।

राज्य सेवा परीक्षा 2022 के शुद्धि पत्र जारी

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2022 के शुद्धि पत्र जारी किए गए हैं। राज्य सेवा परीक्षा 2022 के अंतर्गत विज्ञापित पदों के रिक्ति विवरण उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला अध्यक्ष के 27 पद सहित पुलिस अधीक्षक के 22 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। ऐसे में 457 पदों पर भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा।

सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक 29 नवंबर 2022 को दिए दिशा निर्देश के मुताबिक राज्य सेवा परीक्षा 2022 के अंतर्गत विज्ञापित पदों के परीक्षा परिणाम 2 भागों में विभाजित किए जाएंगे। मुख्य भाग और प्राविधिक भाग में रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। जिसके अनुसार 87 पदों पर रिक्ति विवरण कुल 405 पदों पर आयोजित किए जाएंगे। वहीं शेष 13% के लिए कुल 52 पदों पर रिजल्ट बाद में घोषित होंगे।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”477968″ /]

राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के आयोजन की सूचना

इसके साथ ही राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के आयोजन की सूचना दी गई है। जिसमें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई दोपहर 12:00 बजे तक संचालित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड 13 अगस्त से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे जबकि परीक्षा 20 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी।

जारी विज्ञप्ति विज्ञप्ति में स्पष्ट कहा गया कि राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 में विलंब शुल्क के साथ आवेदन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में 30 जुलाई 2023 के दोपहर 12:00 तक आवेदन पत्र भरना अनिवार्य है। 30 जुलाई तक आवेदन पत्र नहीं भरने वाले अभ्यर्थी राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा के लिए अपात्र माने जाएंगे।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”477969″ /]

सहायक कुलसचिव परीक्षा 2022 के लिए प्राविधिक उत्तर कुंजी

आयोग द्वारा एमपीपीएससी सहायक कुलसचिव परीक्षा 2022 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है। सहायक कुलसचिव परीक्षा 2022 का आयोजन 25 जून 2023 को किया गया था। प्रोविजनल आंसर की जारी करते हुए एमपीपीएससी ने कहा है कि यदि किसी उम्मीदवार को प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी अथवा प्रश्न उत्तर से संबंधित आपत्ति हो तो परीक्षार्थी प्रमाणित संदर्भ के साथ दस्तावेज संलग्न कर ऑनलाइन लिंक के जरिए परीक्षा शुल्क के साथ आयोग की वेबसाइट पर 7 दिन के अंदर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

7 दिन की समय अवधि के बाद परीक्षा से संबंधित उम्मीदवारों की आपत्ति के अभ्यावेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। विभिन्न परीक्षाओं के लिए जारी विज्ञप्ति की लिंक यहां उपलब्ध कराई जा रही है। उम्मीदवार लिंक पर क्लिक करें इसकी जानकारी ले सकेंगे।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”477967″ /]


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News