भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपीपीएससी की उम्मीदवारों (MPPSC Candidates) के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल MPPSC द्वारा कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया (Recruitment process) आयोजित की जा रही है। इसके लिए महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन (notification) भी जारी किए गए हैं।
साथ ही राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 (State Engineering Services Exam 2020) के इंटरव्यू, सहित व्याख्याता परीक्षा 2021 के लिए कैंडिडेट रिजेक्शन का नोटिफिकेशन भी जारी किया गया। इतना भी नहीं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2017 के संशोधित चयन सूची और मेडिकल स्पेशलिस्ट की भर्ती के लिए भी विज्ञापन जारी किया गया जो उम्मीदवारों के लिए जानना बेहद आवश्यक है।
राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू
बता दें कि राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू अगस्त को आयोजित किए जाएंगे डीएसपी के लिए होने वाले इंटरव्यू के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
Link
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/DSP_MT_Interview_Schedule_Dated_27_07_2022.pdf
व्याख्याता परीक्षा 2021
साथ ही लेक्चरर सायकोलॉजी व्याख्याता परीक्षा 2021 के लिए 200 से अधिक अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी को निरस्त किया गया है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां उपलब्ध कराई गई है।
Link
सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2017 संशोधित पुनरीक्षित चयन सूची
इसके अलावा सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2017 राजनीति शास्त्र की संशोधित पुणे सुरक्षित चयन सूची जारी कर दी गई है इसके लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसकी लिंक यहां उपलब्ध कराई जा रही है।
Link
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/AP_2017_Revised_Result_Political_Science_Dated_27_07_2022.pdf
मेडिकल विशेषज्ञ के रिक्त पदों की पूर्ति
वही लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा मेडिकल विशेषज्ञ के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए भी विज्ञापन जारी किया गया है। इसके लिए अंतिम तिथि 23 सितंबर 2022 रखी गई है। इसके लिए आवेदन 12 अगस्त 2022 दोपहर 12:00 बजे से शुरू होंगे। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2022 रखी गई है जबकि आयोग कार्यालय में अभिलेख सहित आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2022 रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक जाने के भी निर्देश दिए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र में 17 अगस्त से लेकर 13 सितंबर तक छुट्टी सुधार किया जा सकेगा वही प्रतिस्रुति सुधार ₹50 शुल्क देना अनिवार्य होगा।
कुल 160 पदों पर भर्ती
बता दे कि मेडिकल विशेषज्ञ पद के लिए कुल 160 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। जिस में अनारक्षित 45 सहित एस सी के 26 एसटी के 32 ओबीसी के 43 ईडब्ल्यूएस के 16 पद आरक्षित किए गए हैं।
वेतनमान
वही वेतनमान की बात करें तो 15600-39100 + 6500 ग्रेड पे छठे वेतन आयोग के अनुसार (सातवें वेतनमान में तत्स्थान वेतनमान प्राप्त होंगे) इन पदों पर अनिवार्य शैक्षणिक अहर्ता के लिए उम्मीदवारों का नोटिफिकेशन देखना अनिवार्य होगा। जिसकी लिंक यहां उपलब्ध कराई जा रही है।
Link
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/ADVT_Medical_Specialist_2022_Dated_27_07_2022.pdf