भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC Exam 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है।आयोग इंदौर द्वारा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2017 (assistant professor examination 2017) की भूगोल और संस्कृत संशोधित पुनरीक्षित चयन सूची (revised selection list of geography and Sanskrit ) को जारी कर दिया गया है।उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते है।
कर्मचारियों को जल्द मिलेगी गुड न्यूज! Next DA Hike पर आया बड़ा अपडेट, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी?
दरअसल, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के फैसले के परिपालन में आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2017 की संशोधित चयन सूची जारी की गई हैं। दर्शनशास्त्र, चित्रकला एवं मनोविज्ञान के बाद अब आज भूगोल एवं संस्कृत विषय की संशोधित चयन सूची जारी की गई है। इसके साथ ही एमपीपीएससी द्वारा जारी अंतिम पुनरीक्षित चयन सूची दिनांक 4 सितंबर 2019 निरस्त हो गई है।इसकी लिस्ट नीचे दी गई है, उम्मीदवार लिंक पर क्लिक कर सारी जानकारी ले सकते है।
आयोग द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि आयोग के विज्ञापन क्रमांक 07/2017 दिनांक 12.12.2017 एवं समय-समय पर जारी शुद्धिपत्रादि, सूचनाओं आदि के सन्दर्भ में आयोजित सहायक प्राध्यापक ऑनलाईन परीक्षा – 2017 के तहत् उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत पदनाम – सहायक प्राध्यापक, भूगोल के निम्नांकित तालिका में उल्लेखित रिक्त पदों की पूर्ति के लिए ऑनलाईन परीक्षा दिनांक 21 जून, 2018 को आयोजित किये जाने के परिणामस्वरूप लिखित परीक्षा के प्राप्तांक + अतिथि विद्वान को देय वरीयता अंकों के योग के गुणानुक्रम के आधार पर क्रमांक 6860 /13,/2018,/चयन इन्दौर, दिनांक 04.09.2019 के माध्यम से अंतिम पुनरीक्षित चयन सूची घोषित की गई थी।
SAHARA INDIA: सहारा के खिलाफ महाकौशल के विधायकों का कलेक्ट्रेट घेराव आज
आगे लिखा गया है कि माननीय उच्च न्यायालय, जबलपुर में निर्णित याचिका कमांक डब्ल्यूपी. 19393,/2019 में पारित निर्णय दिनांक 29.04.2020, याचिका कमांक 538,/2021 में पारित निर्णय दिनांक 01.09.2021 के अनुपालन में म0प्र0 शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विषयवार, श्रेणीवार विज्ञापित पदों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित 384 पदों के अनुरूप नवीन स्थिति के साथ पदों को पुनरीक्षित किया गया है।
MPPSC Assistant Professor Exam 2017- Revised Selection List Geography & Sanskrit