NHB Recruitment: राष्ट्रीय आवास बैंक ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या 48 है। 23 पद रेगुलर भर्ती और 25 पद कॉन्ट्रैक्ट बेसिस भर्ती है। बता दें कि एनएचबी हाउसिंग फाइनेंस संस्थानों में प्रमोट करने में अहम भूमिका निभाता है। साथ ही हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में संतुलन बनाए रखना है।
महत्वपूर्ण तारीखें
मैनेजर और ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जून से शुरू हो जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन मोड में हजोगा। इस संबंध में 25 जून को शॉर्ट नोटिस जारी किया था।
इन पदों पर होगी भर्ती
चीफ इकोनॉमिक्स, एप्लीकेशन डेवलपर, सीनियर प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर, प्रोजेक्ट फाइल्स ऑफिसर और प्रोटोकोल ऑफीसर की भर्ती 3 साल Contract के साथ होगी। वहीं जनरल मैनेजर प्रोजेक्ट फाइनेंस, (असिस्टेंट जनरल मैनेजर (क्रेडिट) डिप्टी मैनेजर (क्रेडिट ), असिस्टेंट मैनेजर (जनरलिस्ट) के पद पर रेगुलर भर्ती होगी। 48 में से 9 पद जनरल, चार पद पीडब्ल्यूडी, आठ पद ओबीसी और दो-दो पद एसटी और एससी के लिए खाली हैं।
चयन प्रक्रिया
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.nhb.org.in पर जाएं।
- होमपेज पर “NHB Recruitment” के लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
- दस्तावेजों को अपलोड करें। शुल्क का भुगतान करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में फॉर्म का एक प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।