NHM Recruitment: ऐसे लोग जो मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। उनके लिए अच्छी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को एनएचएम असम की आधिकारिक वेबसाइट nhm.assam.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 22 दिसंबर है।
पद और योग्यता
एनएचएम द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 400 पदों पर ये भर्ती निकाली गई है। जो अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं उनका बीएससी पास होना अनिवार्य है। इसी के साथ नर्सिंग और जीएनएम कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आयु सीमा
स्टाफ नर्स के लिए निकाली गई इस भर्ती में कुल 400 पद भरे जाने हैं। इसके लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 43 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। अगर वो इसमें सफल होते हैं तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उन्हें नौकरी पर रख लिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
- जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां जाने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
- यहां आपको भर्ती की एक लिंक दिखाई देगी। इस पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- विवरण अच्छी तरह दर्ज करने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें।
- इसके बाद अपना फॉर्म जमा कर दें और इसकी एक प्रति निकाल कर अपने पास जरूर रखें।