नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंट्रेप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट (National Institute of Food Technology Entrepreneurship and Management) ने SRF, JRF & Other पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंट्रेप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट (NIFTEM Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.niftem-t.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 04 अप्रैल 2022 तक है।
यह भी पढ़े…Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर 15 मार्च को कर्नाटक हाईकोर्ट सुनाएगा अपना फैसला..
पदों के नाम एवं संख्या – 11 पद
एडजंक्ट फैकल्टी – 02
PET – 01
सीनियर रिसर्च फेलो – 05
जूनियर रिसर्च फेलो – 01
प्रोजेक्ट असिस्टेंट – 01
यंग प्रोफेशनल- II – 01
योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Master Degree/ M.SC/ Ph.D या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।
यह भी पढ़े…येलो कलर की इस ड्रेस में कियारा आडवाणी ने फेन्स पर ढाया कहर
आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 से 70 वर्ष तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹20,000/- से ₹80,000/- तक होगी
यह भी पढ़े…CUCET: खत्म होगा इंतज़ार! इस हफ्ते शुरू हो सकती है CUCET आवेदन प्रक्रिया, जाने परीक्षा का पैटर्न..
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
All Other: ₹500/-
SC/ ST/ PwD/ Women: ₹0/-