एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने इंजीनियर पदों पर भर्ती (NTPC NGEL Recruitment 2025) निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.ngel.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 1 मई 2025 है। इससे पहले आधिकारिक अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 182 है। इंजीनियर (आरई सिविल) के लिए 40, इंजीनियर (आरई इलेक्ट्रिकल) के लिए 80, इंजीनियर (आरई-एचआर) के लिए 7, इंजीनियर (आरई मैकेनिकल) के लिए 15, इंजीनियर (आरई-आईटी) के लिए 4, इंजीनियर (आरई कॉन्ट्रैक्ट एंड मैटेरियल) के लिए 10 और एग्जिक्यूटिव के लिए 26 पद खाली हैं। विभिन्न पदों के लिए योगीत अलग-अलग तय की गई है।

कौन भर सकता है फॉर्म?
एग्जिक्यूटिव (आरई-फाइनेंस) पद के लिए उम्मीदवार का सीए/सीएमए पास होना जरूरी है। साथ ही फाइनेंस या अकाउंट्स में 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए। इंजीनियर पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। साथ ही संबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। इंजीनियर (आरई कॉन्ट्रैक्ट एंड मैटेरियल) के लिए उम्मीदवारों के पास बीई/बीटेक के साथ पीजी डिप्लोमा इन मैटेरियल मैनेजमेंट/सप्लाइ चैन डिग्री होनी चाहिए। वहीं निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 30 साल है।
कैसे होगा चयन?
चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल होंगे। पहले चरण में ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा होगी। एग्जाम कोलकाता, दिल्ली, भोपाल, जयपुर, लखनऊ , मुंबई समेत विभिन्न शहरों में आयोजित होगा। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल सिलेक्शन अनुभव, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। अंक में मेडिकल परीक्षण भी होगा। नौकरी की अवधि 3 वर्ष होगी। बाद में यह 2 वर्ष आगे भी बढ़ सकता है। अतिरिक्त जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है।