मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बाजी मार ली। कोलकाता नाइट राइडर्स को टीम ने 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई के गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को मात्र 116 रनों पर ढेर कर दिया और लक्ष्य को मात्र 13 ओवर में हासिल कर लिया।
आईपीएल 2025 के सीजन में मुंबई इंडियंस की यह पहली जीत रही। मुंबई इंडियंस ने प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव कर दिया। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स जो अब तक कि इस टूर्नामेंट में अच्छी नजर आ रही थी। इस मैच में बेहद ही हल्की टीम देखने को मिली।

अजिंक्य रहाणे का फूटा गुस्सा
मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार का कारण बताया। अजिंक्य रहाणे ने कहा कि ‘यह सभी बल्लेबाजों की विफलता के कारण हुआ। यह पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी थी, इस पिच पर 180 से 190 रन का स्कोर बनना चाहिए था। हमें उम्मीद थी कि इसमें अच्छा उछाल मिलेगा जब आप बाउंस के खिलाफ लड़ते हैं। हम भी यही कर रहे थे, आपको कभी-कभी इसका भी इस्तेमाल करना पड़ जाता है। हमारी टीम को इससे सीखना होगा। हमारे गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे थे, लेकिन बल्लेबाजों का सपोर्ट नहीं था हमारे पास बड़ा स्कोर नहीं था।
टीम को है इस चीज़ की जरूरत
दरअसल कप्तान अजिंक रहाणे ने कहा कि हम लगातार विकेट खो रहे थे। पावर प्ले में भी टीम ने चार विकेट गवा दिए थे, लेकिन इसके बाद भी टीम के आगे के बल्लेबाजों ने टिक कर बल्लेबाजी नहीं की, जिसके चलते टीम को हार झेलना पड़ी। टीम में एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है, जो अंत तक बल्लेबाजी कर सके। बता दे कि अब कोलकाता नाइट राइडर्स हार के चलते प्वाइंट्स टेबल में दसवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि अब मुंबई इंडियंस ने बड़ी छलांग लगाते हुए छठे नंबर पर कब्जा जमा लिया है।