NTPC Assistant Executive Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) की तरफ से असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार NTPC की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 223
शैक्षणिक योग्यता
NTPC में असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से एक बार NTPC की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।
वेतन
NTPC में असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 55 हजार रुपए वेतन मिलेगा। साथ ही उन्हे वेतन के अलावा कई भत्ते मिलेंगे।
आवेदन शुल्क
NTPC की तरफ से जारी असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, पिछड़ा और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपए भुगतान शुल्क निर्धारित की गई है। जबकि एससी, एसटी, पीएच और महिला श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। बता दें आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।