UPSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के काम की खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने स्पेशलिस्ट ग्रेड III, असिस्टेंट जूलॉजिस्ट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए 13 जनवरी 2024 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 1 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 121
पदों का विवरण
UPSC ने विभिन्न पदों के लिए कुल 121 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें ये पद शामिल हैं-
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III ऑब्सटेट्रिक्स एण्ड गायनेकोलॉजी- 37 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III जनरल मेडिसीन- 37 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III डर्मेटोलॉजी- 37 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III कार्डियोलॉजी- 8 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III ईएनटी- 11 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III प्लास्टिक एण्ड रीकॉन्स्ट्रक्टिव सर्जरी- 10 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III पीडियाट्रिक सर्जरी- 3 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (स्पोर्ट्स मेडिसीन)- 3 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर ईएनटी- 8 पद
- असिस्टेंट जूलॉजिस्ट- 7 पद
- साइंटिस्ट बी (फिजिकल रबर, प्लास्टिक एण्ड टेक्सटाइल)- 1 पद
- असिस्टेंट इंडस्ट्रियल एडवाइजर- 1 पद
आवेदन शुल्क
UPSC की तरफ से जारी भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, पिछड़ा, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी, एसटी, महिला और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा। बता दें आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट और नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। इच्छुक उम्मादवार आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।