UPSC सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया से जुड़े नियम बदले, अभ्यर्थी जरूर जान लें, अहम नोटिस जारी, पढ़ें पूरी खबर 

यूपीएससी सीएसई एप्लीकेशन प्रोसेस में बदलाव हुआ है। आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी तक जारी रहेगी। ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE 2025) के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। एप्लीकेशन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के दौरान ही कुछ दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

दस्तावेजों को लेकर यूपीएससी ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। 11 फरवरी तक आईएफएस और सीएसई उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेज अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। आयोग ने कहा, “अंतिम समय की भीड़ और जटिलताओं से बचने के लिए उम्मीदवारों को अपने जरूरी प्रमाण पत्र तैयार रखने और पहले आवेदन जमा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।”

RevTicker-CSP-IFoS-25-Engli-220125

आवेदन के दौरान अब करना होगा ये काम

अब कैंडीडेट्स को प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन करते समय ही शैक्षिक प्रमाण पत्र, शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। बता दें कि पहले मुख्य परीक्षा के लिए चयनित होने पर ही इन दस्तावेजों को जमा करना होगा। ऐसा न करने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। ये बदलाव यूपीएससी ने भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता बढ़ाने और फर्जीवाड़े को कम करने के लिए किए हैं।

950 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। 12 से 18 फरवरी तक करेक्शन पोर्टल खुला रहेगा। उम्मीदवार आवेदन में सुधार या बदलाव कर पाएंगे। इस बार कुल 979 पदों पर भर्ती होगी।

यूपीएससी आईएएस आईपीएस परीक्षा का नोटिफिकेशन 

Notif-CSP-2025-Engl-220125

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News