Sarkari Naukari: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली 245 पदों पर भर्ती, 1 लाख तक की सैलरी, जानें डिटेल्स

Manisha Kumari Pandey
Published on -
SIDBI

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority Of India) ने भर्ती नोटिफिकेशन (SAIL Recruitment Notification) जारी कर दिए हैं। मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। कुल वैकेंसी की संख्या 245 है। मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, केमिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, माइनिंग समेत इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में उम्मीदवारों की भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर 2022 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 23 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें…Mouni Roy का फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम करने को लेकर बड़ा खुलासा, जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा?

वैकेंसी की संख्या

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 65, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए 59, केमिकल इंजीनियर के पद पर 14, सिविल इंजीनियर के पद पर 16, माइनिंग इंजीनियर के पद पर 26 और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर के पद पर 13, मेटलर्जिकल इंजीनियर के पद पर 52 वैकेंसी है।

पात्रता, चयन प्रक्रिया और सैलरी

इंजीनियरिंग की डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। गेट स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों उम्मेदवारों का चयन होगा। आवेदन करने के लिए न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 28 साल है। नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों मैनेजमेंट ट्रेनी के पद 50000 रुपये की सलरी हर महीने दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवारों को 60 हजार रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। योग्यता, आयु और अन्य जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

यह भी पढ़ें…MP News: राजगढ़ में स्कूल के लिए निकली 5 छात्राएं लापता, अब तक नहीं लौटी घर, तलाश में पुलिस

आवेदन

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sail.co.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। उसके बाद अपने अकाउंट को लॉगइन करके, सारी जानकारी अच्छा से भरकर और दस्तावेजों को अपलोड करें। फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें। ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News