नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (EXIM Bank) ने भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। अधिसूचना (EXIM Bank Recruitment Notification) के मुताबिक मैनेजमेंट ट्रेनी और मैनेजर पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। कुल वैकेंसी की संख्या 30 है। आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 4 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े…OnePlus Nord N300 जल्द लेगा मार्केट में एंट्री, फीचर्स का हुआ खुलासा, जानें कब होगा लॉन्च
योग्यता और सैलरी
मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निर्धारित क्षेत्र में बैच्लर की डिग्री होना अनिवार्य होगा। साथ ही 6 साल के अनुभव की मांग की जाएगी। नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 48170 रुपये से लेकर 69800 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा , जिसका आयोजन नवंबर या दिसंबर में हो सकता है। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन जनवरी या फरवरी 2023 में हो सकता है। देश के विभिन्न शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस लिस्ट में बिलासपुर, भोपाल, बैंगलोर, भुनेश्वर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, जोधपुर, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, नागपुर, मुंबई, दिल्ली और पटना शामिल है।