DRDO Apprentice Recruitment 2024: डीआरडीओ के तहत (डीएमआरएल) यानी रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला ने 127 आईटीआई अपरेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन शुरु कर दिए है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आइए जानते है किन पदों पर होगी भर्तियां और आवेदन कैसे करना है।
31 मई है आवेदन की आखिरी तारीख
जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि डीआरडीओ में अपरेंटिस के लिए कुल 127 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं इसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए है। आवदेन भरने की आखिरी तारीख 31 मई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते है वो 31 मई से पहले आवेदन पत्र भर दें।
आवेदन करने की योग्यता
डीआरडीओ अपरेंटिस भर्ती 2024 में ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री- बीई/ बीटेक/ बीएससी केमिस्ट्री/ बीएससी फिजिक्स ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है।
इन पदों पर होगी भर्ती
- फिटर- 20
- टर्नर- 08
- मशीनिस्ट -16
- वेल्डर- 04
- इलेक्ट्रीशियन -12
- इलेक्ट्रॉनिक्स- 04
- कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 60
- बढ़ई -02
- बुक बाइंडर -01
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.apprenticeshipindia.org पर जाएं।
- यहां होमपेज पर डीएमआरएल डीआरडीओ भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करना है।
- इसमें मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी देनी है।
- जहां पर आवेदन पत्र भरने के बाद आवदेन फीस जमा करें।
- मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करके फॉर्म सब्मिट करना है।
- आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।