SBI PO Mains Result 2023 : जारी किया एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Amit Sengar
Published on -
Result

SBI PO Mains Result 2023 : एसबीआई भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस मुख्य भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे है वह अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य भर्ती परीक्षा का रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है, जिसमें परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं। अब उम्मीदवारों को आगे साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिसकी तारीख घोषित कर दी गई है। साइकोमेट्रिक टेस्ट 16 जनवरी को वहीं ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू 21 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

गौरतलब है कि अभ्यर्थियों को अंतिम चरण की सूचना एसएमएस/ईमेल द्वारा अलग से साझा किया जाएगा।

ऐसे करें चेक

  • उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर आपको भर्ती विज्ञापन में सीआरपीडी/पीओ/2023-24/19′ के तहत दिए गए परिणाम सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करें।
  • परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर पीडीएफ प्रारूप में डिस्प्ले होगा।
  • इस परिणामों की एक प्रति जांचें और डाउनलोड करके अपने पास कर रख लें।

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News