Scholarship Program : अगर आप भी स्कॉलरशिप की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती हैं। बता दें कि यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम टेकनिप एनर्जीज इंडिया की एक पहल है इसका उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों की उन छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जो स्टेम कोर्सेज (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स की पढ़ाई कर रही हैं।
योग्यता
छात्राओं का बीई या बीटेक प्रोग्राम (केमिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच) में एनरोल होना आवश्यक है। छात्राओं को 12वीं की परीक्षा में न्यूनतम 70% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। आवेदकों की वार्षिक पर पारिवारिक आज ₹4 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके लिए एडमिशन प्रूफ और पारिवारिक आय प्रमाण पत्र जमा कराना जरूरी है इस प्रोग्राम के तहत दिल्ली एनसीआर, बिहार, असम, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
क्या मिलेगा
चयनित छात्राओं को ₹30,000 की स्कॉलरशिप ग्रांट दी जाएगी। यहां बता दें कि स्कॉलरशिप ग्रांट का उपयोग केवल शैक्षणिक व्यय उद्देश्यों के लिए ही किया जा सकता है जिसमें ट्यूशन फीस, छात्रावास शुल्क, भोजन, यात्रा, किताबें आदि शामिल है।
आवेदन की अंतिम तारीख
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 तक है।