Tue, Dec 30, 2025

SSC CGL Tier 2: उम्मीदवारों के लिए नई अपडेट, 8 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा, जानें कब जारी होगा एडिमट कार्ड

Written by:Pooja Khodani
Published:
SSC CGL Tier 2: उम्मीदवारों के लिए नई अपडेट, 8 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा, जानें कब जारी होगा एडिमट कार्ड

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के उम्मीदवारों के लिए नई अपडेट है। इस महीने के अंत तक  एसएससी सीजीएल टियर 2  (SSC CGL Tier 2 Admit Card 2022) परीक्षा के  एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक होगा। टियर 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़े.. SSC 2022: 1 अगस्त से शुरू होगी ये परीक्षा, 2065 पदों पर होनी है भर्ती, ये रहेंगे नियम

ध्यान रहे बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। प्रवेश पत्र के साथ एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद एक बार उस पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, यदि आपके नाम या फोटो में कोई श्रुटि है तो तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करें।

यह भी पढ़े.. हजारों पेंशनरों के लिए बड़ी खबर, पेंशन राशि रुकी, ये है बड़ा कारण, जानें कब मिलेगा लाभ?

खास बात ये है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट को टियर 1 परीक्षा पास होना जरूरी है। टियर 1 का रिजल्ट 4 जुलाई 2022 को जारी किया गया था और  इसमें 1.50 लाख अभ्यर्थी पास हुए थे। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी 21 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाले टियर-3 की परीक्षा में शामिल होंगे। टियर-3 की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार का फाइनल रूप से चयन होगा। जिन भी उम्मीदवारों का चयन होगा।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सुपरिडेंट और टैक्स ऑफिसर समेत केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में होगी।

पेपर पैटर्न

  • एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा सीबीटी मोड पर आयोजित की जाएगी।
  • इसमें 200 अंक के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • क्वाटीटेटिव एबिलिटी, जनरल स्टडीज, सांख्यिकी और इंग्लिश पेपर से 50 – 50 अंक के 25 प्रश्न पूछे होंगे।
  • यहां निगेटिव मार्किंग होगी इसलिए सही उत्तर पता होने पर ही प्रश्नों को अटेम्प्ट करें।

SSC CGL टियर 3 एग्जाम पैटर्न

  • एसएससी सीजीएल टियर 3 परीक्षा लिखित होगी।
  • इसमें उम्मदीवारों से पात्र लेखन या निबंध लेखन के लिए कहा जाता है। यह पेपर कुल 100 अंकों की होगी।
  • इसके लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा। पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1 घंटा 20 मिनट का समय मिलेगा
  • टियर- III में, उम्मीदवारों को अपना सही रोल नंबर पर लिखना होगा।
  • उत्तर पुस्तिका में उम्मीदवारों को अवश्य प्रासंगिक में हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान भी लगाएं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

SSC CGL Tier 2 का ऐसे डाउनलोड करें Admit Card 2022 

  • सबसे पहले एसएसी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें।
  • यहां होमपेज पर जाकर SSC CGL Tier 2 Admit Card 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसको डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट कर लें।