SSC MTS 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस और हवलदार पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या कुल 8326 है। जिसमें से मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 4887 और हवलदार के लिए 3439 पद रिक्त हैं। एसएससी एमटीएस भर्ती से संबंधित अधिसूचना आयोग ने शुक्रवार यानि आज ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
महत्वपूर्ण तारीख
योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक यानी दसवीं पास होना अनिवार्य है। एमटीएस के लिए निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है। हवलदार पद के लिए निर्धारित आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 27 साल है। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। एससी/एसटी को एससी 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और एक्स सर्विसमैन को वर्ष तीन वर्ष की छूट आयु सीमा में मिलेगी।
चयन प्रक्रिया और वेतन
आवेदन शुल्क
ऐसे करें आवेदन
- नए यूजर्स को सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड क्रीऐट होगा।
- रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारी सही-सही भरें।
- जरूरी दस्तावेजों को सही साइज़ और फॉर्मैट में अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म को जमा करें। भविष्य के संदर्भ में आप आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।
https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/NoticeOfMTSNT_20240627.pdf