कर्मचारी चयन आयोग ने 2500 से ज्यादा पदों पर निकाली है भर्तियां, फरवरी पहले करें आवेदन, सैलरी 50 हजार पार, जानें आयु पात्रता और डिटेल्स

ossc jobs

OSSSC Recruitment 2023 : ओडिशा में साइंस और मेडिकल की फील्ड से जुड़े युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन विभिन्न जिलों में स्थित इकाईयों में फार्मासिस्ट और मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (मेल) के 2453 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और लास्ट डेट 16 जनवरी है। जिन उम्मीदवारों के पास फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा है वे ऑफिशियल वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

OSSSC Recruitment 2023

कुल पद- 2,453

पदों का विवरण – फार्मासिस्ट के 1,002 पद हैं और मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर के 1,451 पद रखे गए हैं।

आयु सीमा- कोई भी उम्मीदवार जिसके पास उपरोक्त योग्यता है और उसकी उम्र 21 साल से 38 साल है वे इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि जो भी उम्मीदवार रिजर्व्ड कैटेगरी के हैं उन्हें उम्र सीमा में भी छूट दी जाएगी।

योग्यता- जो भी उम्मीदवार फार्मासिस्ट पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं तो साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए । मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास फार्मेसी में डिप्लोमा होना जरूरी है। सभी उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले एक बार योग्यता की डिटेल जरूर चेक कर लें ताकि फॉर्म भरते समय कोई भी समस्या न हो।

आवेदन शुल्क – इस भर्ती की सबसे खास बात ये है कि किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।
चयन प्रक्रिया – चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। एग्जाम मार्च 2024 में आयोजित किया जा सकता है। परीक्षा सिलेबस और पैटर्न आयोग ने विज्ञापन के साथ जारी कर दिया है।

वेतनमान-

  • फार्मासिस्ट पदों पर सिलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को पे लेवल 7 के आधार पर सैलरी मिलेगी यानी 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
  • मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर पदों पर सिलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को पे लेवल 5 के अनुसार सैलरी मिलेगी यानी कि 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
    महत्वपूर्ण तारीख
  • इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू होगी वहीं उम्मीदवारों को फॉर्म 16 जनवरी 2024 तक का समय दिया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर लाॅगिन टैब पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन शुरू करें।
  • सभी जानकारी को भरें और डाक्यूमेंट अपलोड करें।

OSSC Recruitment 2024

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों/एचओडी के तहत ग्रेड-बी और ग्रेड-सी पदों को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत 80 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी । आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी 2024 से शुरू होगी और 5 फरवरी 2024 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकक आवेदन कर सकते है।

कुल पद -83

पदों का विवरण

  • विधिक माप विज्ञान निरीक्षक के 17 पद
  • जूनियर केमिस्ट के 14 पद
  • सीनियर प्रयोगशाला सहायक के 33 पद
  • सांख्यिकी सहायक के 11 पद
  • मार्केट इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर के 7 पद
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर के 1 पद ।

आयु सीमा– इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष के 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।  उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के आवेदक को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी गई है।

योग्यता- विधिक माप विज्ञान निरीक्षक पदों के लिए अभ्यर्थी का साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए। सीनियर प्रयोगशाला सहायक पद के लिए आवेदन के पास बीफाॅर्म की डिग्री होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया– प्रारंभिक परीक्षा , मुख्य लिखित परीक्षा और प्रमाणपत्र सत्यापन । प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न आयोग ने विज्ञापन के साथ जारी कर दिया है। भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू।
  • पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2024 ।
  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2024।
  • उम्मीदवार 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक आवेदनों को संपादित कर सकेंगे

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद होमपेज पर सीजीएल 2023 भर्ती लिंक पर क्लिक करें
  • फिर रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं
  • इसके बाद फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News