एसएससी ने जारी की एमटीएस और हवलदार के पदों की अंतिम सूची, देखें पूरा विवरण

Shashank Baranwal
Published on -
SSC

SSC MTS Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार भर्ती परीक्षा 2022 के अंतिम पदों के विवरण की सूची जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने एमटीएस (नॉन टेक्निकल) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2022 को दिए थे वो अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर जारी सूची को चेक कर सकते हैं।

पदों का विवरण

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा जारी नोटिस के आधार पर मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार की कुल 11788 पदों को भरा जाएगा। आपको बता दें कुल खाली पदों में से 8519 पदों को 18 से लेकर 25 साल के आयु वर्ग के एमटीएस अभ्यर्थियों के द्वारा भरा जाएगा। जिनमें 3766 पद अनारक्षित, 2283 पद ओबीसी, 962 और 604 पद एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए है। वहीं 904 पद ईडब्ल्यू अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।  जबकि 2740 पदों को 18 साल से लेकर 27 साल के आयु वर्ग के एमटीएस के अभ्यर्थियों द्वारा भरा जाएगा। जिनमें 1131 पद अनारक्षित, 731 पद ओबीसी, 369 और 218 पद एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए हैं। वहीं ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 291 पद आरक्षित हैं। हवलदार भर्ती द्वारा कुल 529 खाली पदों को भरा जाएगा। जिनमें 201 पद अनारक्षित, 143 पद ओबीसी, 106 और 29 पद एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए हैं। वहीं 50 पद ईडब्लयूएस अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है।

 


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News