एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 के लिए आज से आवेदन शुरू, 5 हजार से अधिक पदों होगी भर्ती, जानें डीटेल

एसएससी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 1 फरवरी से SSC Selection Post Phase 12 के लिए आवेदन शुरू होंगे। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
SSC job

SSC Selection Post Phase 12: दसवीं, 12वीं और ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए कर्मचारी चयन आयोग नौकरी का सुनहरा मौका लेकर आया है। एसएस सी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक 1 फरवरी यानि आज से एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 के लिए आवेदन शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी तक आवेदन कर पाएंगे। हालांकि इस संबंध में आयोग ने अब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। गुरुवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी हो सकती है। उम्मीदवारों को नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट http://ssc.nic.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

इतने पदों पर हो सकती है भर्ती

बता दें कि फेज 13 के तहत विभिन्न मंत्रालय, विभाग और संस्थानों में 5369 पदों पर भर्ती हुई थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि फेज 12 के तहत 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली जाएगी।

योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया

10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (सीबीटी) और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा का आयोजन 6 से 8 मई 2024 को हो सकता है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि सरकारी नियमों के तहत छूट भी प्रदान की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ssc.nic.in पर जाएं। होमपेज पर “Register” के लिंक पर क्लिक करें।
  • ईमेल, नंबर और नाम को दर्ज करके पंजीकरण करें। ईमेल या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।
  • लॉग इन करें। “SSC Selection Post Phase 12” के लिए आवेदन शुरू करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को सही से भरने के बाद फीस का भुगतान करें।
  • जरूरी दस्तावेजों और इमेज को अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ में फॉर्म एक प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News