MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

UCO बैंक में निकली बंपर भर्ती: 532 पद रिक्त, ग्रेजुएट 31 अक्टूबर तक भरें फॉर्म

यूको बैंक ने 500 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ग्रेजुएट युवाओं के लिए यह अच्छा मौका साबित हो सकता है। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया, आयु सीमा और वेतन जान लें। 
UCO बैंक में निकली बंपर भर्ती: 532 पद रिक्त, ग्रेजुएट 31 अक्टूबर तक भरें फॉर्म

पब्लिक सेक्टर यूनाइटेड कमर्शियल बैंक में अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती (UCO Bank Recruitment 2025) निकली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर मंगलवारसे शुरू हो चुकी है। 31 अक्टूबर 2025 तक योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट http://www.uco.bank.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 5 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन से पहले अधिसूचना अच्छे से पढ़ने की सलाह दी जाती है।

रिक्त पदों की संख्या कुल 532 है। वैकेंसी को अलग-अलग राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा गया है। सबसे अधिक वैकेंसी  पश्चिम बंगाल में है, कुल 86 पदों पर चयनितउम्मीदवारों की नियुक्ति होने वाली है। उत्तर प्रदेश में 46, नई दिल्ली में 42 और मध्यप्रदेश में 27 पद खाली हैं।  जनरल के लिए 279, ईडब्ल्यूएस  लिए 28, ओबीसी के लिए 132, एसटी के लिए 45 और एससी के लिए 98 पद रिजर्व किए गए हैं।

इतनी है फीस 

आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस का भुगतान जीएसटी के साथ करना होगा। पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपये+ जीएसटी है। एससी/एसटी को शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है। प्रत्येक उम्मीदवार केवल एक ही आवेदन पत्र भर सकता है। दो या इससे अधिक आवेदन होने पर रिजेक्ट कर दिया जाएगा। एनटीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए।

योग्यता और आयु सीमा

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा 1 अक्टूबर 2025 तक कम से कम 20 साल एयर अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। जन्मतिथि  2 अक्टूबर 1997 से लेकर 1 अक्टूबर 2005 के बीच होना अनिवार्य है। एससी एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाएगी। इसके अलावा जिस राज्य के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, वहां की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए।

ऐसे होगा चयन 

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन 9 नवंबर को किया जाएगा। 7 से 10 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। प्रश्नों की संख्या भी 100 होगी। जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस  से संबंधित 25, जनरल इंग्लिश से संबंधित 25, रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड से संबंधित 25 और क्वांटिटी एप्टिट्यूड से संबंधित 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इंग्लिश और हिंदी दोनों माध्यम में प्रश्न पत्र उपलब्ध होंगे। इसकी अवधि 60 मिनट होगी।

इतना होगा वेतन

ट्रेनिंग की अवधि केवल एक साल होगी। किसी प्रकार के भत्ते या सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। हर महीने 15000 रुपये स्टाइपेन्ड दिया जाएगा। यूको बैंक की तरफ से 10,500 रुपये और सरकार की तरफ से 4500 रुपये इसमें शामिल हैं।

UCO-Bank-Engagement-of-Apprentices-2025-26-1