Government Jobs 2022 : बिजली विभाग में निकली भर्तियां, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन सेवा आयोग (UPRVUNL) ने कंप्यूटर सहायक (Computer Assistant) भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार UPRVUNL की आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 सितंबर 2022 से शुरू होकर 06 अक्टूबर तक चलेंगे। इस भर्ती के तहत कुल 31 वैकेंसी भरी जाएंगी।

इनमें सामान्य वर्ग के लिए 12 पद, ओबीसी-एनसीएल के लिए 09 पद, एससी के लिए 07 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 03 पद आरक्षित हैं।

MP

योग्यता

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए
  • हिंदी टाइपिंग की गति कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए
  • ओपन या डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन कोर्स की डिग्री मान्य नहीं होगी
  • आवेदन के समय उम्मीदवारों को स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए

ये भी पढ़े … लक्ष्मण नरसिम्हन बने Starbucks के नए सीईओ

आयु सीमा

योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 जुलाई 2022 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए। इस दौरान आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

इतनी मिलेगी सैलरी

UPRVUNL में कंप्यूटर असिस्टेंट पद पर सरकारी नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों की शुरुआती सैलरी लेवल-4 के तहत 27,200 रुपये और निगम में लागू भत्तों को लाभ दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

योग्य आवेदकों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और टाइपिंग टेस्ट देना होगा। सीबीटी एग्जाम 03 घंटे का होगा जिसके पहले भाग में NIELIT के ‘CCC’ लेवल के सवाल होंगे और दूसरे भाग में सामान्य अध्ययन, तार्किक ज्ञान, सामान्य हिंदी और अंग्रेंजी के सवाल पूछे जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी, जहां एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। सीबीटी एग्जाम कुल 230 मार्क्स (भाग-1 50 मार्क्स और भाग-2 180 मार्क्स) का होगा जबकि टाइपिंग टेस्ट 20 मार्क्स का होगा।

ये भी पढ़े … एयरपोर्ट अथॉरिटी में निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदावरों को 1180 रुपये, एससी या एसटी उम्मीदवारों को 826 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 12 रुपये आवेदन शुल्क चुकाना होगा।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News