UPSSSC Lekhpal Recruitment Exam Result : जारी किया यूपीएसएसएससी ने लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Amit Sengar
Published on -
result

UPSSSC Lekhpal Recruitment Exam Result : यूपीएसएसएससी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीवारों इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे है वह अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है, जिसमें परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं। इस परीक्षा में 2,12,915 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके बाद कुछ अभ्यर्थी न्यायालय चले गए। आयोग ने याचिकाएं निस्तारित होने के बाद दो मई 2023 को लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया।

गौरतलब है कि यूपीएसएसएससी ने लेखपाल भर्ती परीक्षा 8085 पदों पर निकाली गई है। इस परीक्षा में 7897 अभ्यर्थी सफल हुए जिसमें से 3193 उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी व 780 उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस वर्ग से, 1651 अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 151 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 2124 उम्मीदवार सफल हुए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे।

ऐसे करें चेक

  • उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर पीडीएफ प्रारूप में डिस्प्ले होगा।
  • इस परिणामों की एक प्रति जांचें और डाउनलोड करके अपने पास कर रख लें।

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News