कोरोना काल में घर में जरूर रखें यह 4 इक्विप्मेंट, जानिये क्या कहते हैं ENT एक्सपर्ट डा.एसपी दुबे

हेल्थ: कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए शासन प्रशासन कोशिशों में जुटे हुए हैं| लेकिन इस महामारी से बचने के लिए हर एक व्यक्ति को स्वयं जागरूक होकर पूरी सावधानियां बरतनी होगी| देखने में आया है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उन लोगों की मौत अधिक हो रही है जो पहले से किसी न किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे| इसके साथ ही बड़ा कारण मरीजों का लेट रिपोर्ट करना पाया गया है| घर पर ही कई लोग बीमारी से परेशान रहे और डॉक्टर के पास देर से पहुंचे| जिसके चलते इस महामारी से उन्हें बचाया नहीं जा सका| देश के विख्यात ईएनटी एक्सपर्ट डा.एसपी दुबे ने बताया कि कोरोना काल में चार मेडिकल इक्विपमेंट घर में होना चाहिए और संदेह होने पर समय पर हॉस्पिटल पहुंचना चाहिए| जिससे कोरोना के खिलाफ जंग आसान हो|

पल्स ऑक्सीमीटर
डा.एसपी दुबे ने बताया कि ऐसी स्थिति में चार मेडिकल इक्विप्मेंट घर पर जरूर रखें, जिससे आप सजग रहे| देश में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, सरकार हर घर तक पहुंचे ऐसा संभव नहीं है| सबसे पहला और महत्वपूर्ण उपकरण है ‘पल्स ऑक्सीमीटर’| यह एक तरह का टेस्ट होता है। इस डिवाइस में अपनी उंगली रखनी होती है जिसके बाद रीडिंग आती है। इस टेस्ट में रोगी को किसी प्रकार का दर्द नहीं होता। यह डिवाइस आपके खून में ऑक्सीजन के स्तर को मापने के काम आती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News