बीकानेर, डेस्क रिपोर्ट। बदलती जीवनशैली और बढ़ती आबादी ने देश में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग (Multi Story Building) का जंगल खड़ा कर दिया है। लाखों लोग अब मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में अपना घर बना रहे हैं। लोग अब टू बीएचके, थ्री बीएचके फ़्लैट या डुप्लेक्स में रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं लेकिन हम यहाँ आपको एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के बारे में बता रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे।
कम जगह में अधिक आबादी को रखने के आइडिया ने सबसे ज्यादा नुकसान उन बेजुबान पक्षियों (Birds) को पहुंचाया जिनके घरोंदे ख़त्म कर दिए गए। बड़े बड़े पेड़ों को काटकर वहां अपार्टमेंट बना दिए गए और पक्षियों को बेघर कर दिया है। नतीजा ये हुआ कि पक्षियों की बहुत से प्रजातियां ख़त्म हो रही हैं। लेकिन कुछ लोग अब पक्षियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए आगे आये हैं। और उन्होंने पक्षियों के लिए सर्व सुविधायुक्त एक अपार्टमेंट (Birds Apartment) ही बना दिया है।
ये भी पढ़ें – कर्मचारियों को बुधवार को मिलेगी गुड न्यूज! सैलरी में आएगा 2.15 लाख तक उछाल, एरियर भी मिलेगा?
जी हां, सही समझा आपने , पक्षियों के लिए अपार्टमेंट। ये अपार्टमेंट है राजस्थान के बीकानेर जिले में। इसकी तस्वीर और जानकारी छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 के IAS अधिकारी अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर शेयर की है।
ये भी पढ़ें – क्या आपके दांतों में दर्द है तो करें ये प्रयोग मिलेगा आराम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 11 मंजिल के इस अपार्टमेंट को बीकानेर (Bikaner Birds Apartment) जिले श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर गांव में कुछ लोगों ने मिलकर बनाया है। इस अपार्टमेंट में 1100 पक्षी रह सकते हैं, इसपर पांच लाख रुपये का खर्च आया है। एक गुम्बद (टावर) के आकार वाले इस अपार्टमेंट में छोटे छोटे घरोंदे बनाये हैं जिसमें पक्षी अपना घोंसला बना सकता है। मंदिर परिसर में बने इस अपार्टमेंट में पक्षियों (Rajasthan Birds Apartment) के खाने पीने की पूरी व्यवस्था है, नहाने के लिए स्विमिंग पूल भी है।
ये भी पढ़ें – MP रहा बच्चों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामलों में आगे, जाने POCSO एक्ट का आंकड़ा यहाँ
बीकानेर, राजस्थान में पक्षियों के लिये यह 11 मंजिल का टावर बनवाया गया है, जिसमें लगभग 1100 पक्षी रह सकते हैं. अद्भुत.❤️ pic.twitter.com/BJKezW7Krp
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) March 28, 2022