Deepest Hotel: धरती से 1300 फीट नीचे है ये शानदार लग्जरी होटल, पहुंचने के लिए करना होगी ट्रेकिंग

Deepest Hotel

Deepest Hotel of world: दुनिया में घूमने फिरने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है। बात चाहे इतिहास और संस्कृति से जुड़े हुए पर्यटन स्थलों की करी जाए या फिर अद्भुत प्राकृतिक खूबसूरती समेटे हुई जगहों की। इस धरती पर हर वह जगह है जो अपनी किसी न किसी खासियत के चलते लोगों को आकर्षित करती है।

आज हम आपको एक ऐसी ही अद्भुत और लग्जरी जगह के बारे में बताते हैं, जिसके बारे में जाने के बाद लोग हैरान हो गए हैं। यह कोई प्राकृतिक ऐतिहासिक या सांस्कृतिक स्थल नहीं है। बल्कि धरती की गहराई में मौजूद एक ऐसी जगह है, जिसकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोगों को जैसे-जैसे इस जगह के बारे में पता चल रहा है, वह यहां जाकर इसका एक्सपीरियंस ले रहे हैं। अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं और आपको अलग-अलग जगहों पर जाना और ठहरना पसंद है तो आप भी यहां जा सकते हैं। चलिए इस जगह के बारे में जानते हैं।

 

ऐसा है Deepest Hotel

धरती से 1375 फीट की गहराई में एक लग्जरी होटल मौजूद है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है और इसकी तस्वीरें वायरल हो रही है। इस जगह को दुनिया का सबसे गहरा होटल बताया जा रहा है और यहां जाने का रास्ता और तस्वीरें देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Deepest Hotel

धरती से 1375 फीट नीचे बनाए गए इस शानदार लग्जरी होटल में गेस्ट के ठहरने के लिए एक से बढ़कर एक कमरे मौजूद है। द दीप स्लीप नाम की ये होटल नॉर्थ वेल्स में स्नोडोनिया के पहाड़ों के नीचे मौजूद खदानों में है, जहां ट्रैकिंग कर जाना पड़ता है।

 

ट्रेकिंग कर जाते हैं लोग

इस होटल में ठहरने के लिए आने वाले लोगों को हेलमेट, बूट, लाइट समेत सेफ्टी के उपकरण दिए जाते हैं। सभी चीजों से लैस पर उन्हें एक्सपर्ट की निगरानी में अंडरग्राउंड होटल तक सही सलामत पहुंचाया जाता है। लोग बड़े ही उत्साह के साथ पथरीले रास्तों से होते हुए इस होटल तक पहुंचना पसंद करते हैं।

Underground Luxury Hotel

इतना आएगा खर्च

बनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर दो लोग यहां एक निजी केबिन में रुकना चाहते हैं तो उन्हें एक रात ठहरने के लिए 36003 रुपए चुकाने होंगे। वहीं आप गुफा नुमा कमरे में रहना चाहते हैं तो उसके लिए 56577 रुपए लगेंगे।

Deepest Hotel

इस सारे खर्चे में चाय, पानी, नाश्ता जुड़ा हुआ है और खाने में वेज और नॉनवेज दोनों तरह की सुविधा दी जाती है। सिर्फ 24 घंटे के लिए ही यहां कमरे की बुकिंग कर सकते हैं।

2023 में शुरू हुई होटल

इस होटल का संचालन गो बिलो नामक एक कंपनी कर रही है। जिसने अप्रैल 2023 में ही इसका परिचालन शुरू किया है। कंपनी का मानना है कि जो लोग यहां पर आएंगे, उन्हें अलग ही तरह का एक्सपीरियंस करने के लिए मिलने वाला है।

Deepest Hotel

यहां की जो तस्वीरें सामने आई है उसमें लोगों को रस्सी के सहारे पहाड़ों को पार करते हुए उबड़ खाबड़ रास्तों पर ट्रेकिंग कर होटल तक पहुंचते हुए देखा जा सकता है। धरती की गहराई में मौजूद इस होटल में आपको बहुत शांति मिलने वाली है और खास बात यह है कि यहां बिजली और वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां पर स्मोकिंग की सख्त मनाही है।

Deepest Hotel

अगर आप भी एडवेंचर के शौकीन है और नई नई जगह जाना पसंद करते हैं, तो आपको एक बार इस अंडरग्राउंड होटल में ठहरने का एक्सपीरियंस जरूर लेना चाहिए। यहां जाने के बाद आपको अलग ही तरह का एहसास होगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News