IRCTC Tour: केरल को उसकी प्राकृतिक सुंदरता के लिए बेहद प्रसिद्ध है, दरअसल आपको बता दें की केरल को आमतौर पर भगवान का देश भी कहा जाता है। वहीं अगर ऐसे में आप भी आने वाले कुछ दिनों में केरल में समय बिताने की सोच रहे हैं, तो IRCTC ने एक शानदार टूर पैकेज तैयार किया है। दरअसल इस पैकेज की मदद से आप केरल को और करीब से जान सकेंगे। इसके साथ ही केरल को घूमने का पूरा आनंद उठा पाएंगे।
फ्लाइट की भी मिलेगी सुविधा:
दरअसल IRCTC के इस पैकेज का नाम है “कल्चरल केरल एक्स हैदराबाद”। जानकारी के अनुसार यह एक फ्लाइट पैकेज है, जिसमें आपको हैदराबाद से कोच्चि जाने और वहां से त्रिवेंद्रम के बाद हैदराबाद लौटने के लिए फ्लाइट की टिकट्स मिलेंगी। यानी आपके घूमने का मजा और ज्यादा हो जाएगा।
जानें इस टूर की डिटेल:
जानकारी के अनुसार इस टूर पैकेज में आपको कुल 6 ब्रेकफास्ट, 6 डिनर, और 1 लंच की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा, आपको केरल के कोच्चि, मन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम, और त्रिवेंद्रम में रुकने का अवसर मिलेगा। आपको AC बस से हर स्थान जाने और आने की सुविधा भी होगी। इस पैकेज में यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का भी लाभ मिलेगा। हालांकि बाकी दिनों की लंच की व्यवस्था सैलानियों को करना होगी।
जानें कितना होगा शुल्क:
दरअसल IRCTC के केरल पैकेज के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी में शुल्क 53,100 रुपये प्रति व्यक्ति है। डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 35,700 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 33,750 रुपये प्रति व्यक्ति हैं। वहीं IRCTC के इस पैकेज की शुरुआत 4 मई और 20 मई को होगी और इसमें कुल 7 दिन और 6 रात का टूर रहेगा।