गंगटोक, डेस्क रिपोर्ट। वो स्त्री है वो कुछ भी कर सकती है, इस वाक्य को सिक्किम (Sikkim) की एक 82 साल की बुजुर्ग महिला (elderly lady) ने सिद्ध कर के दिखाया है। जहां एक उम्र के बाद शरीर जवाब दे देता है और कोई भी शारीरिक काम करने में असमर्थ होने लगता है। उस उम्र में सिक्किम की 82 साल की महिला ने ऐसा काम कर के दिखाया है जिसे सुनकर लोग हैरान हो रहे है।
82 साल की ये महिला सिक्किम की सबसे ज्यादा उम्र वाली पैराग्लाइडर(Paraglider) बन गई है। जिसकी जानकारी शानिवार को पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (Paragliding Association) ने दी है। महिला का नाम दुकमित लेपचा (Dukmit lepcha) है जो कि 3 बच्चों की दादी (Grandmother) है। दो साल पहले अपने पति को खो चुकीं दुकमित लेप्चा अपने दो बेटों, बहुओं और पोते-पोतियों के साथ रहती हैं। लेप्चा ने कहा कि वह रोजाना घर के काम करके फिट रहती हैं और उनके बच्चे उनके खाने पीने का पूरा ध्यान रखते है।
दुकमित लेपचा ने 28 अक्टूबर को आंगी मोनैस्ट्री(Angi Monastry) के पास पैराग्लाइडिंग प्वॉइंट(Paragliding Point) से पैराग्लाइडिंग करके इतिहास रचा(created history) और रिकॉर्ड (record) अपने नाम दर्ज कराया है।
वहीं दुकमित के रचे गए इतिहास को लेकर एसोसिएशन के सूत्र बताते है कि लेपचा से पहले राज्य में 68 साल के एक पुरुष ने पैराग्लाइडिंग (Paragliding )कर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कराया था। वहीं लेपचा द्वारा किए गए पैराग्लाइडिंग (Paragliding )को लेकर एडवेंचर एट सिक्किम टूरिज्म एंड सिविल एविएशन विभाग के सहायक निदेशक मनोज छेत्री बताते है कि 82 वर्षीय दुकमित लेपचा सिक्किम पर्यटन को एक नया साहसिक गंतव्य बनाने के लिए प्रेरित करेंगी।
बता दें कि दुकमित लेपचा ने लगभग 6 मिनट तक पैराग्लाइडिंग (Paragliding )की थी। लेपचा ने पैराग्लाइडिंग (Paragliding )उड़ान 4 हजार 500 फीट की ऊंचाई तक भरी थी।
वहीं अपने पैराग्लाइडिंग (Paragliding) के अनुभव को साझा करते हुए दुकमित लेपचा बताती है कि मेरे लिए ये अनुभव बहुत शानदार था, मैंने बिना डरे पैराग्लाइडिंग की और इसका आनंद लिया। मुझे महसूस करना था कि पैराग्लाइडिंग में उड़ते वक्त कैसा लगता है। आगे लेपचा कहती है कि मैंने और मेरी 17 साल की पोती ने पैराग्लाइडिंग (Paragliding ) की थी, लेकिन मेरी पोती थोड़ी डरी हुई थी, वहीं मुझे ज़रा भी डर नहीं लगा।
आगे लेपचा बताती है कि उनका ये पहला एडवेंचर स्पोर्ट (Adventour Sport) नहीं है, उन्होंने इससे पहले साल 2016 में अंडमान के तट (Coast of Andaman) पर स्कूबा डाइविंग (scuba diving) भी की थी। वो आगे अब साइकिलिंग को लेकर कुछ एडवेंचर करने की योजना बना रही है।