जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। किचन में लगातार सफाई करने के बाद भी अगर आप की रसोई मैं गंदगी और बीमारी फैलाने वाले कॉकरोच मौजूद हैं तो अपनी चिंता को छोड़ दीजिए क्योंकि हम आपको बता रहे हैं यहां आसान और असरदार घरेलू उपाय जिस के उपयोग से आप कुछ ही दिनों में कॉकरोच को अपने घरों से निकाल पाएंगे।
यह भी पढ़ें – फोर व्हीलर लेने का सपना देख रहे हैं तो Skoda ने नए अवतार में लॉन्च की अपनी यह शानदार गाड़ी
कई बार ऐसा देखा गया है कि कुछ घरों में कॉकरोचों की संख्या बहुत ज्यादा होती है जिससे वहां पर रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरअसल यह कॉकरोच गंदी नालियों में रहते हैं, कचरे में घूमते हैं और फिर आकर किचन के खानों पर चलने लगते हैं। जिससे काफी बीमारियां और वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता है। तो आइए जानते हैं वह कौन से तरीके हैं जिससे इनको घर से बाहर किया जा सकता है और निजात पाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें – Mandsaur News: माता के दरबार में हुआ अश्लील डांस, गुस्साई जनता ने हंगामा किया
जहां कॉकरोच सबसे ज्यादा रहते हैं वहां पर आप बेकिंग सोडा में थोड़ी सी चीनी मिलाकर उस जगह पर रख दें। कुछ समय बाद आप देखेंगे कि कॉकरोचों की संख्या कम हो रही है।
तेज पत्तों को मसलकर सबसे पहले उसका चुरा बना ले अब इस तेज पत्ते के चूरे को किचन के उन कोनों में डालें जहां कॉकरोच सबसे ज्यादा आते हैं। दरअसल तेज पत्ते के गंध बहुत तेज होती है जिससे कोने में छिपे सभी कॉकरोच निकल कर भाग जाएंगे।
यह भी पढ़ें – 373cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई एक और मोटरसाइकिल जाने कीमत से लेकर पूरी जानकारी
नीम कॉकरोच भगाने का एक प्राकृतिक तरीका है। इसके लिए आपको नीम का तेल या फिर नीम के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल इसमें कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कॉकरोच को खत्म करने में मदद करते हैं। इसके अलावा नीम आयल को थोड़ा सा पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डाल कर उन जगहों पर छिड़कें जहां पर कॉकरोच छुपते हैं।
एसेंशियल ऑयल भी कॉकरोच को भगाने की क्षमता रखता है। एसेंशियल ऑयल मतलब पिपरमिंट ऑयल जो कॉकरोच को खत्म करने में सबसे अधिक प्रभावी माना जाता है। इसके लिए आपको इस तेल में नमक का पानी खोलकर एक्सोल्यूशन तैयार करना है और जहां कॉकरोच दिखाई देते हैं वहां पर इसका स्प्रे करना है।
यह भी पढ़ें – भूल से भी गर्मियों में ना करें इस तरह सौंफ का सेवन, इन लोगों पर पड़ सकता है बुरा असर
यह कुछ उपाय हैं जिनकी मदद से आप अपने घर को काक्रोच से मुक्त कर सकते हैं।