घुंघराले बाल हैं तो न करें ये गलती, ज्यादा फ्रिजी दिखेंगे बाल

Amit Sengar
Published on -

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। घुंघराले बाल हों तो समझिए कि एक टेंशन तो बिलकुल खत्म कि बालों में पफ कैसे दिखे, बाल कहीं चपटे न दिखें। बालों के कर्ल चेहरे पर झूलते हैं तो एक अलग ही लुक देते हैं यकीनन कुदरती कर्ल्स होना स्टाइलिश है लेकिन उसे मेंटेन करना उतना ही मुश्किल है कर्ली बाल सुलझे हुए नजर आएं एक अच्छी स्टाइल में सेट रहें इसके लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती हैं बाल धोते समय या स्टाइल करते समय एक छोटी सी गलती भी लुक्स पर भारी पड़ सकती है इसलिए आपके बाल अगर कर्ली हैं तो ये गलतियां करने से हमेशा बचें।

यह भी पढ़े…MP News : किशोरों के वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश ने हासिल की उपलब्धि, शिवराज ने दी बधाई

डीप कंडिशनिंग
कर्ली बाल लंबे बालों की तुलना में ज्यादा सख्त और ड्राई होते हैं, उन्हें मैनेज करने और नीट लुक के लिए फोरी कंडिशनिंग काफी नहीं है जरूरी है कि बालों को पूरा पोषण मिले और वो हाइड्रेट भी रहें इसलिए बालों को हफ्ते में कम से कम एक बार डीप कंडिशनिंग जरूर करें ताकि बाल स्वस्थ रहें और उनकी सेहत आपके चेहरे की चमक भी बढ़ाए।

यह भी पढ़े…सर्दी जुकाम के साथ सुकून की नींद सोने का ये है फुलप्रूफ तरीका, आजमाएं ये तरीकें

सही तौलिया चुनें
बाल धोने के बाद उन्हें तौलिये से बांधा जाता है कर्ली बालों को बांधने के लिए नर्म और हल्की टॉवेल का उपयोग करें ताकि बालों का पानी तो सोखें लेकिन तौलिया पूरी नमी ही न सोख ले कर्ली हेयर में नमी बनी रहना जरूरी है इसलिए बालों के लिए एक छोटा पतला टॉवेल यूज करें।

यह भी पढ़े…MP Election News : निर्वाचन आयोग ने तय की लिमिट, अब इससे ज्यादा खर्च नहीं कर सकेंगे प्रत्याशी

सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल
बालों को हेल्दी रखने के लिए सभी कोई न कोई प्रोडक्ट यूज करते हैं अक्सर प्रोडक्ट चुनने में गलती हो जाती है कुछ प्रोडक्ट घुंघराले बालों को सूट नहीं करते जिनकी वजह से बाल रूखे सूखे और बेजान से नजर आते हैं प्रोडक्ट बहुत सोच समझ कर चुनें और जिनसे बालों में नुकसान लगे ऐसे उत्पादों को बदलने में देर न करें।

यह भी पढ़े…MP School : कक्षा 6वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, 27 फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा, 5 फरवरी तक होंगे आवेदन

ज्यादा तेल लगाना
अक्सर ये समझ लिया जाता है कि बालों का रूखापन दूर करने के लिए तेल लगाना चाहिए इस सोच के साथ कभी भी कोई सा भी तेल लगा लिया जाता है ये तरीका गलत है तेल एक निश्चित अंतराल पर ही लगाएं वही तेल लगाएं जो आपके बालों, स्केल्प को तो सूट करे ही चेहरे को नुकसान न पहुंचाए।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News