Beauty Tips : खत्म हो गया है Moisturizer, घर में रखी इन चीजों से मॉश्चराइज करें Skin

Kashish Trivedi
Published on -
Skin Care

लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। अचानक आपका मॉश्चराइजर (Natural moisturizer) खत्म हो जाए। अब आपके पास समय की कमी है। घर में कोई आने वाला है या आपको कहीं जाना है। ऐसी स्थिति में क्या रूखी सूखी त्वचा (Dull skin) लेकर आप जा सकेंगी नहीं।यही टेंशन सताता रहेगा कि आपका चेहरा रूखा बेजान दिख रहा है। बावजूद इसके कि आप मेकअप की परत चढ़ा चुकी है। Beauty Tips में आज इसी पर हम बात करेंगे:-

ऐसी कोई कंडिशन आपके सामने आ ही जाए तो चिंता मत कीजिए। आपके घर में ही ऐसी बहुत सी चीजें मौजूद होती हैं जो चेहरे की नमी बनाए रखती हैं। इसलिए मॉश्चराइजर खत्म भी हो गया हो तो भी आपकी स्किन रूखी और बेजान दिखाई नहीं देगी। बस आप जान लीजिए कौन सी चीज कैसे यूज करनी है।

केला

अगर घर में केला रखा है तो बिलकुल चिंता मत कीजिए। आप केला का छोटा सा टुकड़ा लीजिए। उसे मैश कीजिए। केले से स्किन की मसाज करें. कुछ देर रूकें और फिर चेहरा धो लें। बिना मॉश्चराइजर के भी आपकी स्किन बिलकुल स्मूद नजर आएगी।

 Teachers Recruitment : शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, 7500 प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती, प्रक्रिया शुरू, इन्हें मिलेगा लाभ

गुलाब जल

वैसे तो स्किन को हाईड्रेट करने के लिए गुलाब जल अकेला ही काफी है। लेकिन इसमें दो बूंद शहद की भी मिला लेंगी तो रिजल्ट बहुत शानदार मिलेंगे। गुलाब जल और शहद का मिश्रण स्किन पर लगाएं। हल्के हाथ से मसाज करें। कुछ देर इंतजार करें फिर फेस वॉश कर लें।

शहद

स्किन को मॉश्चराइज करने के लिए शहद भी काफी ही है। शहद को सीधे स्किन पर लगा सकती हैं। ये स्किन को पूरी तरह मॉश्चराइज करता है। साथ ही ग्लोइंग लुक भी देता है।

टी बैग

ब्लैक टी बैग हो तो उसकी चाय बनाएं। चाय का पानी ठंडा कर लें। स्किन ऑयली हो रही हो तो इसमें थोड़ा सा एलोवेरा मिलाएं और स्किन की मसाज करें। स्किन हाईड्रेट भी होगी और एक्स्ट्रा ऑयल भी गायब हो जाएगा।

शहद

ड्राई स्किन के लिए चाय के पानी में शहद मिलाकर मसाज करें। चेहरा धोने के बाद असर आपको खुद ही नजर आएगा।

नींबू का रस

नींबू का रस स्किन लाइटनिंग भी करता है। विटामिन सी का पोषण भी देता है। साथ ही स्किन की नमी भी बनाकर रखता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News