Small Saving Schemes: सरकार का बड़ा निर्णय, छोटी बचत योजनाओं में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, पढ़े पूरी जानकारी

Small Saving Schemes: सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए छोटी बचत योजनाओं यानी (Small Saving Schemes) के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे अब PPF, वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं में जनवरी से मार्च तक मिलने वाली ब्याज दर ही आने वाले समय में भी लागू रहेगी।

Rishabh Namdev
Published on -

Small Saving Schemes: केंद्र सरकार ने ‘Small Saving Schemes’ के तिमाही ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, हालांकि इससे साफ होता है की लोकसभा चुनाव का कोई असर इसपर नहीं देखा गया है। दरअसल शुक्रवार को सरकार ने अगले वित्त वर्ष के पहले तिमाही (अप्रैल से जून) के लिए इन योजनाओं की ब्याज दरें घोषित की।

वहीं सरकार की और से बड़ा फैसला लेते हुए छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे सुकन्या समृद्धि योजना, PPF, वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं में जनवरी से मार्च तक मिलने वाली ब्याज दर ही आने वाले समय में भी लागू रहेगी।

दरअसल आपको बता दें की केंद्र सरकार का यह निर्णय केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी, उज्जवला योजना की सब्सिडी के साथ ही सामान्य LPG सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट से लेकर CNG के दामों तक में कमी जैसे कई लुभावने फैसले लेने के बाद आया है। हालांकि सरकार द्वारा अब यह एक और बड़ा निर्णय लिया गया है।

ब्याज दरों का निर्णय:

दरअसल शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने ब्याज दरों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें इन योजनाओं की ब्याज दरों में आने वाले तिमाही के दौरान कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिसका मतलब साफ है की अब 30 जून तक मौजूदा ब्याज दरें ही लागू रहने वाली है।

योजनाएं और उनकी ब्याज दरें:

Public Provident Fund (PPF): 7.1%
Sukanya Samriddhi Yojana: 8.2%
Senior Citizens Savings Scheme: 8.2%
National Savings Certificate (NSC): 7.7%
Kisan Vikas Patra (KVP): 7.5%
Monthly Income Scheme: 7.4%

दरअसल यह खबर मध्यम वर्ग के लिए एक निराशा की खबर है। जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना, PPF, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, NSC, KVP, और मासिक आय योजना शामिल हैं। दरअसल इन योजनाओं का सबसे ज्यादा फायदा मध्यमवर्ग के लोगों को होता है हालांकि अब इससे यह साफ है की आने वाले 30 जून तक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं दिखाई देगा।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News