क्या शेयर बाजार पर भी दिखेगा चुनाव के रिजल्ट का असर? जानिए किस तरफ जा सकता है सोमवार का कारोबार

निवेशकों के मन में आगामी सप्ताह के कारोबार को लेकर उत्सुकता दिखाई दे रही है। दरअसल बीते दिन विधानसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आए हैं। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या चुनाव के रिजल्ट का असर आगामी सप्ताह के कारोबार में देखने को मिलेगा?

Rishabh Namdev
Published on -
क्या शेयर बाजार पर भी चुनाव के रिजल्ट का असर? जानिए किस तरफ जा सकता है सोमवार का कारोबार

बीते दिन विधानसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आ गए हैं। ऐसे में शेयर बाजार में निवेशकों के मन में कारोबार को लेकर उत्सुकता देखी जा सकती है। दरअसल निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या चुनाव के परिणाम का असर सोमवार को होने वाले कारोबार पर दिखेगा? रिपोर्ट्स की माने तो विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की जीत के चलते बाजार पर पॉजिटिव असर देखा जा सकता है।

दरअसल एक बार फिर महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने वाली है। जिसके चलते बाजार पर इसका असर देखा जा सकता है। शेयर बाजार आगामी सप्ताह में पॉजिटिव नजर आ सकता है। हालांकि यहां पॉजिटिव शॉर्ट टर्म में दिखाई दे सकता है।

क्या महाराष्ट्र चुनाव का असर शेयर बाजार पर पड़ेगा?

वहीं आगामी सप्ताह शेयर बाजार में कुछ और प्रमुख कारक भी असर डाल सकते हैं। एमएससीआई में बदलाव शुरू होने वाला है। जिसके चलते इसका असर भी बाजार पर देखा जा सकता है। हालांकि अब सवाल यह है कि क्या महाराष्ट्र चुनाव का असर शेयर बाजार पर पड़ेगा। रिपोर्ट्स की माने तो भाजपा गठबंधन के आ जाने से बाजार पर पॉजिटिव असर देखा जा सकता है। दरअसल बीते दिन महाराष्ट्र में महायुद्ध गठबंधन की विधानसभा चुनाव में जीत हुई है। ऐसे में डी-स्ट्रीट के डेवलपमेंट को पॉजिटिव मूवमेंट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि यह बढ़त पूरे सप्ताह देखने को नहीं मिलेगी। शुरुआती सप्ताह में इसका पॉजिटिव इंपैक्ट देखा जा सकता है।

कैसा रहा बीते दिन का कारोबार

वहीं Swigy सोमवार से सेंसेक्स में शामिल हो जाएगा। इसके चलते निवेशकों के बीच इसकी जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल Swigy ने महज साढ़े तीन सालों में यह कामयाबी हासिल की है। जिसके चलते अब यह टॉप 30 शेयरों में शामिल हो चुका है। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह निफ्टी 50 में भी शामिल हो सकता है। सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 2000 अंकों की उछाल के साथ 79117 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 557 अंक का उछाल लेकर 23907 पर बंद हुआ है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News