Benefits of Clove Water: सर्दियों में होने वाले रूखेपन की वजह से बालों में डैंड्रफ होना आम समस्या है। मश्किल तब होती है जब शैंपू या किसी और प्रोडक्ट को यूज करने से डैंड्रफ उस वक्त तो नजर नहीं आता। लेकिन कैमिकल्स की वजह से बाल और रूखे हो जाते हैं। और, फिर डैंड्रफ भी लौट आता है। इस मौसमी रूसी से निजात पाने के लिए एक घरेलू नुस्खा आजमाया जा सकता है। ये नुस्खा है लौंग के पानी का। जिसे आप घर में ही बना सकते हैं और बालों में लगा सकते हैं। लेकिन इसका सही तरीका क्या है वो भी जान लीजिए।
ऐसे बनाएं लौंग का पानी और लगाने के तरीके
लौंग का पानी बनाने के लिए गैस पर एक बर्तन रखें और उसमें पानी भरकर गर्म होने के लिए रख दें। कुछ लौंग लें उन्हें क्रश करें और उबलते पानी डाल दें। अब पानी को अच्छे से ठंडा होने दें। इस पानी को आप स्प्रे बोतल में भरकर रख सकते हैं। पानी ज्यादा हों तो फ्रिज में भी रख सकते हैं। इस पानी को बालों में स्प्रे करें और हाथ गोल घुमाते हुए सिर की मसाज करें। बालों में ये पानी तीन से चार घंटे रहने दें। इसके बाद सिर धो लें।
लौंग के पानी के फायदे
लौंग के पानी के बहुत से फायदे होते हैं। इस पानी में एंटीसेप्टिक, एंटी इंफ्लेमेटरी और माइक्रोबियल प्रॉपर्टी होती हैं। जिसकी वजह से बालों में डैंड्रफ नहीं होती। इसके अलावा बाल अच्छे से हाईड्रेट होते हैं तो मजबूत भी होते हैं। लौंग में विटामिन के और यूजिलॉन नाम के तत्व होते हैं। जिसकी वजह से फॉलिकल्स स्टिम्युलेट होते हैं और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इसके साथ ही लौंग की वजह से हेयर फॉलिकल्स भी मजबूत होते हैं। जिसकी वजह से बालों का झड़ना कम होता है।
(Disclaimer: यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता है। अमल में लाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।)