Creative and Fun Date Ideas for Valentine Week : वैलेंटाइन वीक चल रहा है और प्यार करने वालों के लिए ये किसी त्यौहार से कम नहीं। इस हफ्ते कपल्स अपने रिश्ते को मजबूत बनाने और एक-दूसरे के लिए अपने जज्बातों को व्यक्त करने के लिए कई खास पल साझा करते हैं। एक-दूसरे के लिए डेट नाइट प्लान करते हैं और उस खूबसूरत वक्त के लिए ढेर सारा जतन भी करते हैं। और अगर आप चाहें तो इस बार अपने डेट को कुछ रोमांचक और अनूठा बना सकते है।
काफी डेट, मूवी डेट, डिनर डेट, लॉन्ग ड्राइव डेट पर तो अमूमन प्रेमी युगल जाते ही रहते हैं। लेकिन प्यार वाले सप्ताह में क्यों न कोई ऐसी डेट प्लान की जाए..जो हमेशा के लिए यादगार बन जाए। जैसे कि एडवेंचर डेट जहां आप और आपका पार्टनर किसी एडवेंचर एक्टिविटी को डेट का हिस्सा बना सकते हैं। या फिर आसमान में रोमांटिक सफर करते हुए हॉट एयर बैलून राइड ली जा सकती है। और अगर आप दोनों को कुछ नया बनाने का शौक है तो एक क्रिएटिव डेट भी प्लान की जा सकती है।
वैलेंटाइन वीक में अपनी डेट को बनाएं खास
डेट (Date) यानी एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना। सारी झंझटों को दूर हटाकर कुछ प्यार भरे लम्हें साथ गुजारना और एक दूसरे को स्पेशल फील कराना। ऐसे में क्यों न वैलेंटाइन वीक पर डेट की प्लानिंग भी कुछ स्पेशल हो। डेटिंग की पारंपरिक परिभाषा में आमतौर पर कॉफी डेट, डिनर डेट या मूवी डेट जैसे विकल्प ही ज़हन में आते हैं, लेकिन आजकल लोग इसमें नए और अनोखे आइडिया भी आजमा रहे हैं। अगर आप भी कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ मज़ेदार और रोमांचक डेट आईडिया लेकर आए हैं।
अनोखे Date आइडिया
1. बैकवर्ड डेट : यह एक मज़ेदार और अनोखा डेट आइडिया है। यहां सब कुछ उल्टा होता है। पहले डेज़र्ट खाओ, फिर डिनर और अंत में स्टार्टर। घर वापस जाते समय डेट स्टार्ट करने जैसा बिहेव करो- जैसे पहली बार मिल रहे हो। एक-दूसरे को ऐसे गुडबाय कहें जैसे अभी पहली मुलाकात हुई हो। ये डेट न सिर्फ हंसी-मज़ाक से भरपूर होगी बल्कि आपके रिश्ते में एक नई ताज़गी भी लाएगी।
2. थ्रिफ्ट शॉप चैलेंज डेट : ये इंटरस्टिंग और क्रीएटिव आइडिया है, जो रोमांच और सरप्राइज़ से भरा होगा।इसमें दोनों को एक-दूसरे के लिए एक बजट (जैसे 500 रुपए) में सबसे अजीब या स्टाइलिश आउटफिट खरीदने का चैलेंज होगा। और फिर वही आउटफिट पहनकर आपको अपनी डेट पर जाना होगा। ये डेट मज़ेदार, बजट-फ्रेंडली और आपकी क्रिएटिविटी को एक्सप्लोर करने का बेहतरीन तरीका हो सकती है।
3. रोल-रिवर्सल डेट : इसमें एक-दूसरे की जिंदगी जीने की कोशिश कीजिए। ये न सिर्फ मजेदार होगी बल्कि आपको एक-दूसरे की जिंदगी को समझने का भी मौका देगी। इसे और दिलचस्प बनाने के लिए आप कुछ एक्स्ट्रा ट्विस्ट जोड़ सकते हैं। अगर वो डॉक्टर हैं तो आप डॉक्टर बनिए, अगर वे इंजीनियर हैं तो आप इंजीनियर। एक-दूसरे की भूमिका निभाइए और एक्टिंग कीजिए। इस तरह एक-दूसरे के प्रोफेशन और लाइफस्टाइल को बेहतर समझने का मौका मिलेगा। साथ ही नया पर्सपेक्टिव भी मिलेगा और आप उनके काम को ज्यादा करीब से समझ सकेंगे। प्रोफशनल रोल रिवर्सल के अलावा उनकी आदतें अपनाएं। अगर वो सुबह जल्दी उठते हैं, तो आप भी जल्दी उठें। दिनभर उनकी ही तरह बिहेव करें और उनकी कुछ कैचफ्रेज़ दोहराएं।
4. फेक प्रपोजल डेट : उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो एडवेंचर और मस्ती पसंद करते हैं। ये डेट सिर्फ रोमांचक ही नहीं, बल्कि सुपर फनी भी होगी। इसमें पब्लिक प्लेस पर जाकर एक-दूसरे को मजाक में प्रपोज करें और लोगों के रिएक्शन एंजॉय करें। आपको लोगों के रिएक्शन देखने में जो मजा आएगा, वो इस डेट को और भी यादगार बना देगा। इसमें आप ‘सोशल एक्सपेरिमेंट’ टाइप वीडियो भी बना सकते हैं।
5. ‘हां’ या ‘नहीं’ डेट : इस पूरी डेट में आप दोनों को एक-दूसरे को सिर्फ हां या नहीं में जवाब देना है। बीच में ‘शायद’ कह दिया तो पेनाल्टी लगेगी। ये उन कपल्स के लिए एक मजेदार और चैलेंजिंग गेम है जो अपनी डेट को थोड़ी मस्ती और टेंशन से भरना चाहते हैं। इसमें आप एक-दूसरे को ऐसे सवालों में फंसा सकते हैं जहां “हां” और “नहीं” में से कोई भी जवाब देना मुश्किल हो जाए।
6. फ्यूचर सेल्फ डेट : ये टाइम मशीन के बिना भविष्य में झांकने का सबसे मजेदार तरीका है। इस डेट का कॉन्सेप्ट यह है कि आप दोनों ऐसे मिलेंगे जैसे आप 20-30 साल बाद के वर्जन हो। पूरे समय ऐसे बिहेव करना है जैसे आप शादीशुदा कपल हो या बूढ़े दादा-दादी। यह डेट मस्ती, इमोशनंस और एक्साइटमेंट से भरपूर होगी।
7. मैजिकल डेट : प्यार एक जादू ही तो है। ऐसे में ये एक परफेक्ट डेट होगी। आपको फन और सरप्राइज पसंद है तो “मैजिकल डेट” परफेक्ट ऑप्शन है। इस डेट में आप दोनों एक-दूसरे के लिए कुछ मैजिक ट्रिक्स सीखकर परफॉर्म करेंगे और जो सबसे अच्छा जादूगर बनेगा, उसे मिलेगा “मैजिक किंग/क्वीन” का टाइटल। इसमें आप जादूगर जैसे ड्रेसअप भी कर सकते हैं।