गलती से भी फॉलो ना करें ये 5 Makeup Hacks, त्वचा को हो सकता है नुकसान

मेकअप करना, खूबसूरत दिखना और नए-नए हैक्स और ट्रेंड ट्राई करना हर किसी को पसंद होता है। हालांकि कुछ तरीके ऐसे भी होते हैं जो हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Diksha Bhanupriy
Published on -

Makeup Hacks: हम सभी हमेशा खूबसूरत और परफेक्ट लगना पसंद करते हैं। खासकर लड़कियां तो हमेशा मेकअप करना और खूबसूरत दिखना पसंद करती है। सभी मेकअप हैक्स की तलाश में रहते हैं जिसे अप्लाई करने के बाद ज्यादा से ज्यादा समय तक उनका लुक अच्छा बना रहे। हालांकि, जरूरी नहीं की हर कोई सा मेकअप हैक बिल्कुल सही तरीके से काम करे और जैसा उसका असर बताया गया है अप्लाई करने पर वह वैसा ही रहे।

हर दिन कोई ना कोई नया मेकअप ट्रेंड और हैक सामने आता रहता है और फिर सभी उसे अप्लाई करने लगते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे मेकअप हैक्स के बारे में बताते हैं। जिनका आपको गलती से भी इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि यह आपका मेकअप को बिगाड़ सकते हैं और आपका लुक खराब कर सकते हैं।

लिपस्टिक हैक

सोशल मीडिया पर आप में से कई लोगों ने ब्लश की जगह लोगों को लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा। आपको बता दें कि लिक्विड या फिर डार्क रंग की किसी भी लिपस्टिक का इस्तेमाल ब्लश के तौर पर बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि लिपस्टिक को होंठों पर टिकाए रखने के लिए इसमें गहरे पिगमेंट का इस्तेमाल होता है। इसकी जगह आपको क्रीम ब्लश का उपयोग करना चाहिए।

पेट्रोलियम जेली

घनी पलके हर किसी को पसंद आती है। कई लोग पलकों को घना बनाने के लिए पेट्रोलियम जेली लगा लेते हैं। आपको बता दें कि ऐसा करने से पलकें घनी भले ही ना हो लेकिन आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। इसकी वजह से आंखों में छोटे-छोटे दाने हो सकते हैं। अगर आपको पलके घनी करना हैं, तो आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ग्लू का इस्तेमाल

कई मर्तबा चेहरे से ब्लैकहेड हटाने या पोर्स साफ करने के लिए लोगों को ग्लू का इस्तेमाल करते हुए देखा जाता है। अगर थोड़ा सा भी ग्लू हमारे हाथ में लग जाता है तो उसे निकालना बहुत मुश्किल होता है। कई बार इससे, रेडनेस, दर्द या फिर जलन भी हो जाती है। ऐसे में चेहरे की त्वचा के लिए यह बहुत हानिकारक हो सकता है।

लिपलाइनर

लिप लाइनर का इस्तेमाल आंखों पर कभी भी नहीं करना चाहिए। यह होठों की स्किन के हिसाब से गहरे पिगमेंट से तैयार किया जाता है। ऐसे में अगर आप इसे आंखों पर लगाते हैं तो इससे आंखों को नुकसान हो सकता है। आंखों के लिए काजल और आईलाइनर बेस्ट होता है क्योंकि यह कोमल त्वचा के हिसाब से तैयार होता है।

रोलऑन

कुछ लोगों को डियो रोलऑन इस्तेमाल करने की आदत होती है। चेहरे पर इसका इस्तेमाल काफी हानिकारक हो सकता है क्योंकि इसके अंदर कई केमिकल डाले जाते हैं। चेहरे की त्वचा नाजुक होती है ऐसे में इसके इस्तेमाल से इरिटेशन हो सकता है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News