Makeup Hacks: मेकअप करना एक कला है लेकिन अगर सही तकनीक और सही प्रोडक्ट का उपयोग नहीं किया जाए तो परिणाम उल्टे हो सकते हैं। कई बार मेकअप करने के बाद चेहरा काला या डार्क नजर आने लगता है और इसका कारण अक्सर गलत तरीके से प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना होता है। जैसे कि गलत फाउंडेशन का चुनाव जो त्वचा की टोन से मिल नहीं खाता है या वर अप्लाई करना जिससे फेस का लुक आसमान और डार्क नजर आने लगता है।
इसके अलावा चेहरे की त्वचा को सही तरीके से प्रीप नहीं करना, जैसे कि मॉइश्चराइजर और प्राइमर का उपयोग न करना भी मेकअप को डार्क बना सकता है। इस समस्या से बचने के लिए त्वचा के अनुसार सही शेड का मेकअप प्रोडक्ट का चयन करना और सही तकनीक का पालन करना बहुत जरूरी है।
कैसे करें आँखों का मेकअप
मेकअप में आई मेकअप का रोल बहुत ही अहम होता है, क्योंकि आंखें चेहरे का सबसे आकर्षक हिस्सा होती है और इन्हें सही तरीके से सजाना पूरे लुक को बदल सकता है। आई मेकअप के लिए सबसे जरूरी है, सही कलर कॉन्बिनेशन और प्रैक्टिस, क्योंकि प्रेक्टिस से ही आप यह जान पाते हैं कि कौन सा शेड और तकनीक आपके चेहरे पर सबसे अच्छा लगेगा।
प्राइमिंग और सॉफ्ट कलर्स
शुरुआत में आंखों की बेस को सही तरीके से प्राइम करना बहुत जरूरी है। जैसे आई प्राइमर का इस्तेमाल ताकि आई मेकअप लंबे समय तक बना रहे। अगर आप बिगनर है, तो शुरुआत में ब्लैक कलर से बचें क्योंकि यह कुछ लोगों पर भारी पड़ सकता है इसके बजाय हल्के ब्राउन या न्यूड शेड का उपयोग करें, जो लोगों को सॉफ्ट और नेचुरल बनाए रखेगा।
कलर करेक्शन है जरुरी
मेकअप के दौरान अक्सर हम जल्दबाजी में कुछ जरूरी स्टेप्स को स्कीप कर देते हैं, लेकिन इन स्टेप्स का अहम रोल होता है। इनमें से सबसे महत्वपूर्ण है कलर कलेक्शन। कलर कलेक्शन का मतलब है कि चेहरे की पिगमेंटेशन डार्क स्पॉट्स और आसमान स्किन टोन को न्यूट्रलाइट करना। इसके लिए ऑरेंज और पिच कलर के करेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है, जो डार्क सर्कल्स और पिगमेंटेशन को सही तरीके से छुपाने में मदद करता है।
इसके बाद आपको कंसीलर का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि चेहरे पर किसी भी प्रकार के डार्कनेस या स्पॉट्स को आसानी से कवर किया जा सके। सही कलर करेक्शन और कंसीलर के प्रयोग से मेकअप का फिनिश बिल्कुल साफ और परफेक्ट दिखाई देता है।
मेकअप को फ्लॉलेस और नैचुरल बनाने का तरीका
अच्छा मेकअप करने के लिए सही तरीके से प्रोडक्ट्स की ब्लेंडिंग एक अहम स्टेप है। यदि ब्लेंडिंग सही से नहीं की जाती है, तो मेकअप का लुक अजीब और आसमान हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले ब्यूटी ब्लेंडर को हल्का गिला करें और फिर अतिरिक्त पानी निचोड़कर उसे मेकअप की ब्लेंडिंग के लिए इस्तेमाल करें।
ब्यूटी ब्लेंडर के हल्के दबाव के साथ मेकअप को चेहरे पर अच्छी तरह से फैलाएं, ताकि हर प्रोडक्ट सॉफ्ट और फ्लोलेस नजर आए। इस प्रक्रिया से मेकअप नेचुरल और परफेक्ट दिखाई देगा। जिससे आपका पूरा लुक आकर्षक और स्मूद नजर आएगा।