Embroidery Saree Designs Ideas: वैसे तो फैशन के लिहाज से आजकल बाजार में रोजाना एक से बढ़कर एक आउटफिट लॉन्च होते हैं, जिन्हें महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार पहनती हैं। इंडियन से लेकर वेस्टर्न सभी में एक से बढ़कर एक वैरायटी मौजूद है जो किसी की भी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है।
वैसे तो हर महिला की पसंद अलग होती है। किसी को वेस्टर्न पहनना अच्छा लगता है तो कोई इंडियन आउटफिट पहनना प्रेफर करता है। वैरायटी भले चाहे कितनी भी हो लेकिन साड़ी में महिला की खूबसूरती जिस तरह से निखर कर सामने आती है, वैसी खूबसूरती कोई और आउटफिट उन्हें नहीं दे सकता है। ये खूबसूरत इंडियन अटायर अब न सिर्फ देश बल्कि विदेशों तक अपनी पहचान बन चुका है।
भारत में जब आप साड़ी खरीदने के लिए मार्केट में निकलेंगे तो आपको एक नहीं बल्कि हजारों तरह की वैरायटी मिल जाएगी। आज हम आपको एंब्रॉयडरी डिजाइन की कुछ खास साड़ी की डिजाइन बताते हैं, जिन्हें पहनने के बाद आप बहुत ही सुंदर दिखने वाली हैं। चलिए आपको इनके बारे में जानकारी देते हैं।
पहने ये खूबसूरत Embroidery Saree
येलो साड़ी
पीला रंग तो वैसे भी अट्रैक्टिव लगता है और किसी की भी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। इस साड़ी को लाल रंग के ब्लाउज के साथ कैरी किया गया है, जिसमें पीले रंग की खुबसूरती निखर कर सामने आ रही है। इस साड़ी पर खूबसूरत रेशमी धागों की कढ़ाई भी बहुत खूबसूरत लग रही है।
ब्लू साड़ी
ब्लू कलर की इस आकर्षक सी साड़ी को जब आप देखेंगे तो इसकी खूबसूरती के दीवाने हो जाएंगे। ब्लू रंग की कढ़ाई पर की गई खूबसूरती इसे बहुत ही खास लुक दे रही है। अगर आप भी गहरे रंग पहनना पसंद करती हैं, तो आपको ये साड़ी जरूर ट्राई करनी चाहिए।
View this post on Instagram
टरक्वाइज ब्लू
फिरोजा रंग की इस साड़ी पर खूबसूरत गोल्डन रंग को कढ़ाई की गई है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रही है। इसके साथ नेवी ब्लू रंग का ब्लाउज बहुत ही सुंदर लग रहा है। जिसकी स्लीव्स पर गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई है। अगर आप इस खूबसूरत साड़ी को पर्ल नेकलेस के साथ पहनेंगी तो ये और भी खूबसूरत लगने वाली है।
अगर आप भी इंडियन लुक की शौकीन है और साड़ी पहनना आपको पसंद है तो आपको इस तरह की एंब्रॉयडरी साड़ी को अपने वॉर्डरोब में जगह जरूर देनी चाहिए। ये इंडियन लुक देने के साथ आपको खूबसूरत और मॉडर्न भी दिखाने वाली है।