Padmaavat Re Release : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मेहनत के दम पर पहचान बनाई है। इस दौरान काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भी रहा है, लेकिन हार ना मानते हुए सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ती गई और आज वह करोड़ों युवाओं के दिलों पर राज करती हैं। फैंस उनकी फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसी बीच एक्ट्रेस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
7 साल बाद पद्मावत को एक बार फिर बड़े स्क्रीन पर रिलीज करने की तैयारी की गई है। बता दें कि इससे पहले फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी।
24 जनवरी होगी रिलीज
संजय लीला भंसाली की ग्रैंड सेट्स पर बनी फिल्म पद्मावत 24 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो जाएगी। जिसे लेकर वॉयकॉम 18 स्टूडियो और भंसाली प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें पीरियड ड्रामा फिल्म का पोस्ट शेयर कर री रिलीज का ऐलान किया गया है।
View this post on Instagram
फैंस एक्साइटेड
इस पोस्ट को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। जिसमें रानी पद्मावत के जौहर की गाथा दिखाई जाएगी। बता दें कि पोस्ट पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इसमें प्रेम और त्याग दिखाया गया है।