Fake Aadhaar Card: फर्जी आधार कार्ड की ऐसे करें पहचान, हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं होता, जानें यह अहम जानकारी, पढ़े खबर

Fake Aadhaar Card: हमारे देश में किसी की पहचान का सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है आधार कार्ड। भारतीय नागरिकों के लिए यह एक जरूरी प्रमाण पत्र है और इसे सभी जगह आईडी प्रूफ के रूप में स्वीकार किया जाता है। लेकिन कई बार देखा जाता है कि कई लोग बिना किसी जांच के ही किसी भी आधार नंबर को सही मान बैठते हैं, लेकिन आपको बता दें की हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं होता है।

Rishabh Namdev
Published on -

Fake Aadhaar Card: दरअसल अगर कभी ऐसे में आप किसी को घर या ऑफिस में किराएदार या फिर नौकरी पर रखते हैं तो ऐसे में आपको जानकारी होना चाहिए की उसका आधार नंबर वेरिफिकेशन करना बहुत जरूरी हो जाता है। दरअसल इससे पता चलेगा कि कहीं ये व्यक्ति गलत व्यक्ति तो नहीं है क्या उसका आधार फर्जी तो नहीं है।

दरअसल क्योंकि कोई भी आजकल कागज का फर्जी आधार बनवा सकता है हालांकि UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सही जानकारी आपको मिल जाएगी। चलिए जानते है कैसे हम इसका पता लगा सकते है। यह सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण है कि आपके साथी या किसी और का आधार नंबर सही है या नहीं, क्योंकि यह उनकी पहचान में बहुत महत्व रखता है। इस प्रकार के वेरिफिकेशन प्रक्रिया से आप बड़ी सहजता से और सुरक्षित तरीके से आधार नंबर की सत्यता को जांच सकते हैं।

जानिए किस प्रकार आप कर सकते है इसे वेरिफाई?

इसके लिए सबसे पहले आपको uidai.gov.in पर जाना है। जिसके बाद आपको ‘My Aadhaar’ सेगमेंट के ‘आधार सर्विसेज’ सेक्शन में ‘वेरिफाई आधार नंबर’ पर क्लिक करना है। जिसके बाद अब नए खुले पेज पर आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालकर ‘वेरिफाई’ पर क्लिक करें और इसके बाद अगर आपके द्वारा डाला गया 12 डिजिट वाला नंबर आधार नंबर ही है और डिएक्टिवेट नहीं हुआ है तो आपके आधार नंबर के मौजूद होने और ऑपरेशनल होने का स्टेटस वेबसाइट पर शो होगा। दरअसल इससे आपको पता चल जाएगा की आपको जो आधार दिया गया है वो आधार है भी या नहीं।

मोबाइल ऐप mAadhaar का भी उपयोग कर सकते हैं:

इसके अलावा, आप ऐप mAadhaar का भी उपयोग कर सकते हैं वेरिफाई करने के लिए। आधार कार्ड में क्विक रेस्पॉन्स (QR) कोड होता है, जिसका उपयोग वेरिफिकेशन के लिए किया जा सकता है। दरअसल मोबाइल ऐप mAadhaar डाउनलोड करने के बाद आप इसके दो ऑप्शन मिलेंगे: ‘आधार वेरिफाई’ और ‘QR कोड स्कैनर’। आप इन ऑप्शन्स का उपयोग करके आधार की सही जानकारी भी पा सकते हैं।

आपकी निजता का पूरा ध्यान रखा जाएगा:

आपको बता दें की UIDAI के माध्यम से आधार नंबर की सत्यता की जांच करने के लिए आपको किसी भी अत्यधिक संवेदनशील या गुमनाम डेटा को डालने की जरूरत नहीं है। यह एक सुरक्षित प्रक्रिया है जिसमें आपकी निजता का पूरा ध्यान रखा गया है। इसे बड़ी सहजता से अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर के माध्यम से किया जा सकता है।

आधार कार्ड के वेरिफिकेशन से संबंधित इस प्रकार की प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने से न केवल आपकी सुरक्षा में सुधार होगा, बल्कि यह भ्रष्टाचार और अनधिकृतता के खिलाफ भी एक प्रकार की सशक्तिकरण होगी। अगर व्यक्ति अपने आधार नंबर की सत्यता को जांचने के लिए इस प्रकार की प्रक्रिया का अनुसरण करता है, तो वह अपने कार्यों में और भी जिम्मेदारी और सावधानी बरतेगा।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News