Relationship Tips: इन वेबसाइट्स पर जीवनसाथी की कर रहे हैं तलाश, हो जाएं सावधान! बरतें ये सावधानी

आजकल हाई टेक्नोलॉजी का जमाना है और हर कोई नई जनरेशन के हिसाब से लाइफ पार्टनर की तलाश में रहता है। पुराने जमाने में माता-पिता द्वारा पसंद किए गए पार्टनर को ही लोग अपने जीवनसाथी के रूप में चुन लेते थे, लेकिन अब बदलती हुई दुनिया के साथ उनकी पसंद भी बदल चुकी है।

Sanjucta Pandit
Published on -

Relationship Tips : हर किसी के जीवन में एक ऐसा पल जरूर आता है, जब उसे अपने लिए एक अच्छा लाइफ पार्टनर चुनना पड़ता है। कुछ लोग अपनी लाइफपार्टनर पहले से ही पसंद कर लेते हैं, जिसे लव मैरिज के नाम से जाना जाता है और कुछ लोग अरेंज मैरिज करते हैं। इसके लिए वह परिवार पर निर्भर रहते हैं। वहीं, आजकल शादी के लिए बहुत सारी वेबसाइट्स बना दी गई है। जिन पर रजिस्ट्रेशन करवाकर आप अपने लाइफ पार्टनर को पसंद कर सकते हैं। अगर आप भी इन दिनों जीवनसाथी की तलाश में हैं और शादी के लिए किसी वेबसाइट का सहारा लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आज की काम की हो सकती है क्योंकि आज हम आपको ऐसी दो वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर यदि अपने जीवनसाथी का चयन कर लिया, तो आप जीवन भर पछताने वाले हैं।

Relationship Tips: इन वेबसाइट्स पर जीवनसाथी की कर रहे हैं तलाश, हो जाएं सावधान! बरतें ये सावधानी

इन 2 Websites से रहें सावधान

आजकल हाई टेक्नोलॉजी का जमाना है और हर कोई नई जनरेशन के हिसाब से लाइफ पार्टनर की तलाश में रहता है। पुराने जमाने में माता-पिता द्वारा पसंद किए गए पार्टनर को ही लोग अपने जीवनसाथी के रूप में चुन लेते थे, लेकिन अब बदलती हुई दुनिया के साथ उनकी पसंद भी बदल चुकी है। वह अपने पार्टनर में बहुत से ऐसी खूबियां चाहते हैं, जो दोनों तरफ से एक्सेप्टेबल हो। इसके लिए वह वेबसाइट पर विजिट भी करते हैं।

जानें यहां

ऑनलाइन वेबसाइट की बात करें, तो इसमें shaadi.com, jivansathi.com, मैट्रिमोनियल एप सहित अन्य बहुत सी वेबसाइट है, जिनपर रोजाना हजारों लोग विजिट करते हैं। इनमें से डेटिंग वेबसाइट और मैट्रिमोनियल वेबसाइट के थ्रू यदि आप अपने जीवनसाथी को तलाश रहे हैं, तो फौरन इस साइट से दूरी बना लें, क्योंकि यह लोगों की फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं और लोगों से ठगी करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन वेबसाइट्स के कारण अधिकतर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, क्योंकि सच सामने आने के बाद अक्सर शादी टूट जाती है। इसलिए गलत डेटिंग एप्स से बचने का प्रयास करें।

हो जाएं सावधान!

यह दो वेबसाइट ऐसी है, जिनपर फैमिली के बैकग्राउंड को भी गलत तरीके से पेश किया जाता है। वह सामने से बातचीत करते हैं और काफी शातिर दिमाग से हर चीजों को पता लगाने का प्रयास करते हैं। इसमें आपको गलत प्रोफेशन बताया जाता है। साथ ही, गलत उम्र और फैमिली बैकग्राउंड बनाया जाता है ताकि आप उसकी जाल में आसानी से फंस सके। इन वेबसाइट्स से दूरी बनाना बेहद जरूरी है, क्योंकि जीवनसाथी चुनना बेहद संवेदनशील कार्य होता है। इसलिए शादी से पहले सभी चीजों की जांच-पड़ताल कर लेना जरूरी है।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News