धारण करने वाले हैं कोई रत्न, पहले जान लें ये दस नियम, नहीं होगा कोई नुकसान

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। किसी काम में लगातार बाधा आ रही हो या फिर कोई बात बनते बनते रह जाती है। अक्सर ऐसा लगता है कि बस मनचाहे काम में कामयाबी मिलने ही वाली है। लेकिन कामयाबी के नजदीक पहुंचने से पहले ही बात बिगड़ जाती है। ऐसी मुश्किलें आती हैं तो ज्योतिषियों की याद आती है। बहुत लोगों को अलग अलग किस्म के रत्न (gemstone) पहनने की सलाह भी मिलती है। अधिकांश लोग अपनी राशि के अनुसार रत्न धारण भी करते हैं। पर, ये जान लें कि रत्न को धारण करने के कुछ नियम होते हैं। जिनका पालन करना बहुत जरूरी है। ऐसा न करने पर रत्न पहनने के फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।

• सबसे पहले तो इसी बात का ध्यान रखें कि बिना ज्योतिष की सलाह के कोई रत्न धारण नहीं करना है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”