Stain Removal Tips : सफेद कपड़ो पर अक्सर दाग जल्दी लग जाते हैं। इस वजह से लोग ज्यादा लाइट रंग और सफेद रंग के कपड़े पहनना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि एक बार अगर इन पर दाग लग जाता है तो वह फिर निकलना मुश्किल हो जाता है। कितनी भी चीजों का इस्तेमाल उन दागों को निकालने के लिए क्यों ना कर लिया जाए लेकिन वो नहीं निकलते हैं। कहा जाता है ना दाग जिद्दी होते हैं।
लेकिन आज हम आपको कुछ आसान से ट्रिक्स और टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने सफ़ेद और लाइट रंग के कपड़ों पर लगे गंदे दाग को झटपट निकाल सकते हैं। जी हां, ये ट्रिक्स और टिप्स सिर्फ कपड़े ही नहीं स्वेटर्स के लिए भी बेहद काम के है। अगर आपके सफ़ेद स्वेटर में दाग लग गया है और वो गन्दा हो गया है तो भी आप इसे आसानी से साफ़ कर अपने स्वेटर को चमका सकते हैं। चलिए जानते हैं उन टिप्स और ट्रिक्स के बारे में –
ऐसे करें कपड़ों पर लगे दाग को दूर
सबसे पहले आप एक बड़ी कटोरी में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड पाउडर लें और उसमें डिश वॉशिंग लिक्विड या पाउडर जो भी आपके पास है वो मिला लें। अब इसके बाद दोनों को अच्छे से मिक्स करें और इसे एक बोतल में भर लें। या फिर बोतल ना हो तो सीधा कपड़ें पर इस मिश्रण को लगा दें और कुछ देर के लिए रख कर छोड़ दें। इससे आपके कपड़े पर लगा दाग ख़त्म हो जाएगा। लेकिन इस ट्रिक्स को अपनाने के लिए आप सबसे पहले एक पेच टेस्ट जरूर कर लें।
स्वेटर पर लगे दाग को ऐसे हटाएं
अगर आपके स्वेटर पर कोई जिद्दी दाग लग गया है और वो हैट नहीं रहा है लेकिन स्वेटर आपका फेवरेट है तो आप उसे साफ़ करें के लिए स्टेन रिमूवल नहीं बल्कि कुछ घरेलु चीजों का इस्तेमाल करके दाग हटा सकते हैं। आप दाग को हटाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ सफेद कपड़े का दाग निकलता है बल्कि कपड़े का रंग भी चमकदार बन जाता है।
इसके लिए आपको एक कटोरी में ब्लीच लेकर उसमें पानी मिक्स करना है। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर के एक बोतल में इस लिक्विड को भर दें। उसके बाद आपको इसे दाग पर लगा देना है और कुछ देर के लिए लगा कर छोड़ देना है। उसके बाद आपको गुनगुने पानी से कपड़े को धो लेना है। आपके स्वेटर पर लगा दाग छूमंतर हो जाएगा।