चैत्र नवरात्र का आठवां दिन- माँ महागौरी की आराधना कर रहे भक्त

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। चैत्र नवरात्र का आज आठवां दिन है और भक्त मां दुर्गा के आठवें रूप महागौरी का पूजन कर रहे है, आज का दिन महाअष्टमी या दुर्गाष्ठमी का दिन भी कहा जाता है, आज के दिन श्रद्धालु माँ के महागौरी स्वरूप के पूजन के साथ ही कन्या भोज भी कराते है। कहते है माँ गौरी के पूजन से भक्तों को सुख, समृद्धि और धन, धान्य की प्राप्ति होती है। महागौरी के इस स्वरूप का रंग गोरा है, इसीलिए इन्हें महागौरी कहा जाता है, इनका ऊपरी दाहिना हाथ अभय मुद्रा में होता है और निचले हाथ में त्रिशूल है, ऊपर वाले बाएं हाथ में डमरू जबकि नीचे वाला हाथ शांत मुद्रा में है। माँ गौरी की आराधना करने वाले भक्त माँ की प्रतिमा पर गंगाजल या शुद्ध जल चढ़ाकर सफेद वस्त्र अर्पित करे।

यह भी पढ़ें…. Gold Silver Rate : सोना चांदी में जारी है उछाल, जान ले बाजार का ताजा हाल

भोपाल में भी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।चैत्र नवरात्र का अंतिम पड़ाव है और आज जगह -जगह भंडारे के साथ घरों में भी कन्या पूजन किया जा रहा है वही भक्त मंदिरों में भी कन्या भोजन का प्रसाद लेकर पहुंच रहे है। शहर के अशोका गार्डन मंदिर में भी मां महागौरी का स्वरूप विराजित है लोग पूजन अर्चन के साथ ही यहां माथा टेककर अपनी मनोकामनाएं पूरी होने का आशीर्वाद मांग रहे है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News