क्या आप भी अमरूद से जुड़े इन मिथ्स को सच मान बैठे, जानिए उनसे जुड़े फैक्ट

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। अमरूद के स्वाद के क्या कहने हैं, इस फल के लिए पूरा साल इंतजार करते हैं लोग और फिर सर्दियों में मिलता है मौका इसका स्वाद लेने का। इस मौसम में भी कुछ मिथ्स आड़े आ जाते हैं, और अमरूद के शौकीनों को उससे दूर कर देते हैं। ऐसे मिथ्स की सच्चाई जानना बहुत ही जरूरी है। ताकि सीमित समय के लिए मिलने वाले इस फल से आपको वंचित न होना पड़े। चलिए आइए जानते हैं कि अमरूद से जुड़े कुछ प्रचलित मिथ्स और उनकी सच्चाई।

यह भी पढ़े…Gwalior News : ओलावृष्टि से 74 गांवों की फसलें बर्बाद, 30 करोड़ के नुकसान का अनुमान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”