Monsoon: बारिश का मौसम, जिसे हम मानसून कहते हैं, हर किसी के लिए खुशियां लेकर नहीं आता। इसकी खुशनुमा फुहारों के साथ-साथ अक्सर आ जाते हैं वो छोटे-मगर-खतरनाक बिन बुलाए मेहमान – कीड़े-मकोड़े। ये रेंगने-फिरने वाले जीव न सिर्फ घर में घुसपैठ कर लेते हैं, बल्कि काटने का खतरा भी बढ़ा देते हैं। खासतौर से कनखजूरे (Centipedes) मानसून के दौरान घरों में अपना ठिकाना बना लेते हैं। ये ना केवल देखने में डरावने लगते हैं, बल्कि इनके काटने से दर्द, सूजन और संक्रमण का खतरा भी रहता है।
लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों से रूबरू कराएंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से कनखजूरे को अपने घर से दूर रख सकते हैं। ये उपाय न केवल सुरक्षित हैं, बल्कि किफायती भी हैं। तो आइए जानते हैं इन प्राकृतिक तरीकों के बारे में, जो आपके घर को कनखजूरों से मुक्त रखने में कारगर साबित होंगे।
ज्यादा कहा पाए जाते हैं कनखजूरे
कनखजूरे दीवारों में दरारें, छेद और खांचे ढूंढकर उनमें छिप जाते हैं। नालियों में बहने वाला गंदा पानी और नमी इनके लिए अनुकूल माहौल बनाते हैं। आंगन में अक्सर नमी बनी रहती है, जो कनखजूरों को आकर्षित करती है। बाथरूम में भी नमी और अंधेरा होता है, जो कनखजूरों के लिए आदर्श होता है। तहखाने अक्सर ठंडे और नम होते हैं, जो कनखजूरों को पसंद आते हैं।
कनखजूरों को दूर करने के उपाय
- लहसुन, आपकी रसोई का हीरो, इनका प्राकृतिक दुश्मन है। इसकी तीखी गंध कनखजूरों को दूर भगाती है। सब्जी की डलिया में लहसुन डालें या फिर पेस्ट बनाकर दरारों में लगाएं, ये आसान उपाय आपके घर को कनखजूर-मुक्त रखेंगे।
- सिरका की तीखी गंध कनखजूरों को बिलकुल पसंद नहीं। स्प्रे बोतल में सिरका और पानी मिलाकर आंगन समेत जरूरी जगहों पर स्प्रे करें। ये आसान उपाय आपके घर को कनखजूर-मुक्त रखेंगे।
- खट्टे फलों के छिलके में पाया जाने वाला सिट्रिक एसिड कनखजूरों को बिलकुल पसंद नहीं। आप चाहे तो छिलकों को सीधे रख दें या फिर पानी में उबालकर स्प्रे बना लें। ये आसान और प्राकृतिक उपाय आपके घर को कनखजूरे से दूर रखेंगे।
- तेजपत्ता, अपनी खुशबू से न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कनखजूरों को भी दूर भगाता है। इन्हें कोनों और दरारों में रखें या फिर उबालकर स्प्रे बना लें। यह आसान उपाय आपके घर को कनखजूर-मुक्त रखेगा।